जेकेएनपीपी के अध्यक्ष चुने गए भीम सिंह

By भाषा | Updated: February 13, 2021 21:03 IST2021-02-13T21:03:26+5:302021-02-13T21:03:26+5:30

Bhim Singh elected president of JKNPP | जेकेएनपीपी के अध्यक्ष चुने गए भीम सिंह

जेकेएनपीपी के अध्यक्ष चुने गए भीम सिंह

जम्मू, 13 फरवरी जम्मू ऐंड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) का अध्यक्ष भीम सिंह को चुना गया है। कुछ दिन पहले उनके भतीजे बलवंत सिंह मनकोटिया ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

पार्टी की ओर से शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि जेकेएनपीपी के 79 वर्षीय संस्थापक भीम सिंह को मार्च 2023 तक के लिए अध्यक्ष चुना गया है।

इसमें कहा गया, ‘‘मनकोटिया के इस्तीफे के बाद सर्वसम्मति से यह घोषणा की जाती है कि जम्मू ऐंड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष भीम सिंह होंगे।’’

मनकोटिया ने पार्टी के अध्यक्ष पद से 10 फरवरी को इस्तीफा दिया था।

अध्यक्ष पद संभालने के बाद सिंह ने संदेश में कहा कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के राज्य के दर्जे को बहाल करने और इसका पुनर्गठन करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि जम्मू-कश्मीर के लोग भी लोकतंत्र और बुनियादी अधिकारों का वह आनंद उठा सकें जो देश के बाकी नागरिकों को प्राप्त है।

इस बीच, जेकेएनपीपी के चेयरमैन हर्ष देव सिंह ने भाजपा पर ‘‘विपक्ष को तोड़ने की साजिश रचने’’ का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘भगवा ब्रिगेड के शिकारी विरोधी स्वरों को कुचलने के लिए हर तरह का कदम उठा रहे हैं। विपक्षी नेताओं को अपने दलों को छोड़ने के लिए भाजपा द्वारा लुभावने प्रस्ताव दिए जा रहे हैं और बेहतर राजनीतिक संभावनाओं के वादे किए जा रहे हैं। न केवल यह, बल्कि उन्हें अपने पाले में लाने के लिए डराने धमकाने के तरीके भी अपनाए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bhim Singh elected president of JKNPP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे