भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के पास से राइफल जब्त, जिले से बाहर निकाला

By भाषा | Published: June 22, 2019 05:38 PM2019-06-22T17:38:52+5:302019-06-22T17:38:52+5:30

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। शहर के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि एक अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि शुक्रवार की प्रार्थना के दौरान भीम आर्मी के प्रमुख क्षेत्र में पहुंच सकते हैं।

Bhim Army chief Chandra Shekhar Azad detained in Ghaziabad, forced out of district. | भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के पास से राइफल जब्त, जिले से बाहर निकाला

पुलिस को संदेह है कि उसकी (आजाद) मौजूदगी से क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकता है।

Highlightsभीम आर्मी प्रमुख को गाजियबाद में हिरासत में लिया गया, जिले से जबरन बाहर किया गया: पुलिसभारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। 

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को उनके समर्थकों के साथ इंदिरापुरम के निकट एक गांव से हिरासत में लिया गया और बाद में जिले से बाहर निकाल दिया गया। पुलिस को संदेह है कि उसकी (आजाद) मौजूदगी से क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकता है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। शहर के पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि एक अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि शुक्रवार की प्रार्थना के दौरान भीम आर्मी के प्रमुख क्षेत्र में पहुंच सकते हैं।

लोगों की अपील थी कि वह राजनीतिक नेताओं को यहां से दूर रखें। इस क्षेत्र में एक वीडियो वायरल होने के बाद तनावपूर्ण स्थिति थी। इस वीडियो में ऐसा दावा किया गया था कि मकानपुर क्षेत्र में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने एक धार्मिक ढांचे को गिरा दिया है लेकिन बाद में पता चला कि सिर्फ बाड़ ही हटाई गई हैं।

कुमार ने बताया कि भीम आर्मी प्रमुख के पास से एक राइफल जब्त की गई और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। 

Web Title: Bhim Army chief Chandra Shekhar Azad detained in Ghaziabad, forced out of district.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे