लाइव न्यूज़ :

भवानीपुर सीट: सीएम ममता की राह आसान, कड़े मुकाबले की उम्मीद नहीं, भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल और माकपा के श्रीजीब विश्वास देंगे टक्कर

By भाषा | Updated: September 13, 2021 16:42 IST

Bhawanipur seat: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल ने भवानीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया, जहां मुकाबला तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से है।

Open in App
ठळक मुद्देभवानीपुर सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होगा। परिणाम तीन अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।कांग्रेस उपचुनाव में हिस्सा नहीं ले रही है। टिबरेवाल एक वकील भी हैं।

Bhawanipur seat:पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की जीत से नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ एक सशक्त चेहरे के रूप में उभरने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब भवानीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव में उतर रही हैं जहां प्रतिद्वंद्वियों से उन्हें किसी कड़े मुकाबले की उम्मीद नहीं है।

इस साल राज्य विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम से चुनाव लड़ने वाली बनर्जी को प्रचार के दौरान पैर में चोट लग गई थी और उन्होंने खुद को ‘‘घायल शेरनी’’ बताया था। हालांकि इस सीट पर उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

भवानीपुर सीट पर इस बार बनर्जी के खिलाफ भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के श्रीजीब विश्वास उम्मीदवार होंगे। टिबरेवाल ने एंटाली से विधानसभा चुनाव लड़ा था और हार गई थी। विश्वास अभी राजनीति में नौसिखिए है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि भाजपा के लिए भवानीपुर की लड़ाई सीट जीतने के बजाय अपना 35 फीसदी मत प्रतिशत बचाए रखना है।

बनर्जी के लिए यह मौका न केवल नंदीग्राम में हुई अपनी हार का बदला लेने का है बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में विपक्ष के भविष्य को आकार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में उनकी बड़ी महत्वाकांक्षा से भी जुड़ा है। कांग्रेस ने शुरुआती हिचकिचाहट के बाद बनर्जी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारने और प्रचार से दूर रहने का फैसला किया।

बनर्जी ने 2011 और 2016 के विधानसभा चुनाव में दो बार भवानीपुर सीट से जीत दर्ज की थीं लेकिन इस साल के विधानसभा चुनाव में उन्होंने नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया था। मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने के लिए संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप बनर्जी को पांच नवंबर तक राज्य विधानसभा में एक सीट जीतना आवश्यक है। संविधान किसी राज्य विधायिका या संसद के गैर-सदस्य को केवल छह महीने के लिए चुने बिना मंत्री पद पर बने रहने की अनुमति देता है।

नंदीग्राम में बनर्जी की हार के बाद, राज्य के कैबिनेट मंत्री और भवानीपुर से तृणमूल कांग्रेस विधायक सोवनदेव चट्टोपाध्याय ने अपनी सीट खाली कर दी थी ताकि इस सीट से मुख्यमंत्री चुनाव लड़ सके। राज्य के वरिष्ठ मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने बताया, ‘‘हमारे लिए जीत कोई मुद्दा नहीं है। ममता बनर्जी इस सीट से जीतेंगी, यह पहले से तय है, यह बात विपक्षी दल भी जानते हैं। हमारा लक्ष्य रिकॉर्ड अंतर से जीत सुनिश्चित करना है।

लोगों ने नंदीग्राम में रची गई साजिश का बदला लेने के लिए रिकॉर्ड अंतर से बनर्जी को इस सीट पर जिताने का फैसला किया है।’’ भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘ज्यादातर वरिष्ठ नेता ममता बनर्जी के खिलाफ, और वह भी भवानीपुर से उपचुनाव लड़ने को तैयार नहीं थे। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारा मत प्रतिशत बरकरार रहे या उसमें वृद्धि हो।’’ वैसे टिबरेवाल अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखती हैं और उन्होंने चुनाव के बाद की हिंसा को एक प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाने का फैसला किया है।

टिबरेवाल ने कहा, ‘‘ममता बनर्जी यह चुनाव मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने के लिए लड़ रही हैं। मेरा काम निर्वाचन क्षेत्र के लोगों तक पहुंचना और उन्हें विधानसभा चुनावों के बाद विपक्षी कार्यकर्ताओं पर उनकी पार्टी द्वारा किए गए अत्याचारों, यातनाओं और हिंसा के बारे में सूचित करना होगा। मुझे विश्वास है कि भवानीपुर के लोग मुझे वोट देंगे और उन्हें हरा देंगे।’’

वाम मोर्चा के उम्मीदवार श्रीजीब विश्वास ने कहा कि बनर्जी के नेतृत्व में विकास की कथित कमी उपचुनाव में एक प्रमुख मुद्दा होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी लड़ाई तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों के खिलाफ है। हम इस बात पर जोर देंगे कि पिछले 10 वर्षों में राज्य में कोई विकास नहीं हुआ है।’’ भवानीपुर सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होगा। 

टॅग्स :पश्चिममता बनर्जीकोलकाताBJPउपचुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: डिंपल यादव बोलीं, राम के नाम का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है भाजपा

भारतगरीबों को नुकसान पहुंचाने वाला बिल, प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला

भारतVIDEO: सपा सांसद जया बच्चन का सरकार पर गंभीर आरोप, देखें वायरल वीडियो

भारतहिन्दू नहीं मुस्लिम थे भगवान राम?, टीएमसी विधायक मदन मित्रा के बिगड़े बोल, वीडियो

भारतमध्य प्रदेश के सबसे विजनरी सीएम डॉ. मोहन यादव?,  1:48 घंटे नॉनस्टॉप सुनने के बाद हर कोई बोल उठा...

भारत अधिक खबरें

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

भारतपीएम मोदी भारत में X की नई 'सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली' रैंकिंग में सबसे आगे

भारतभाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन पहली बार 23 दिसंबर को पटना पहुंचेंगे, भव्य रोड शो में शामिल हो सकते अमित शाह

भारतसतीश जारकिहोली के रात्रिभोज में पहुंचे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया?, शिवकुमार ने कहा, रात्रिभोज पर मिलने में क्या गलत है?, क्या हम कह सकते रात्रिभोज मत करो?