संत कबीरनगर में भारतीय किसान यूनियन के नेता की हत्या

By भाषा | Updated: July 25, 2021 21:34 IST2021-07-25T21:34:10+5:302021-07-25T21:34:10+5:30

Bharatiya Kisan Union leader murdered in Sant Kabirnagar | संत कबीरनगर में भारतीय किसान यूनियन के नेता की हत्या

संत कबीरनगर में भारतीय किसान यूनियन के नेता की हत्या

संत कबीर नगर (उप्र), 25 जुलाई उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन के एक नेता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति का शव शनिवार की रात बखिरा थाना क्षेत्र के बौरव्‍यास गांव में सड़क किनारे से बरामद किया गया जिसकी पहचान बौरव्‍यास निवासी भारतीय किसान यूनियन, संतकबीरनगर के पूर्व उपाध्यक्ष लक्ष्मण पांडेय (50) के रूप में हुई।

बखिरा के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात सूचना मिली कि गांव के सड़क किनारे एक शव पड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान गांव बौरव्यास निवासी लक्ष्मण पांडेय के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि धारदार हथियार से पांडेय के सिर व गर्दन पर चोट के निशान थे और यह पहली नजर में हत्या का मामला लग रहा है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है। कुमार के अनुसार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

संत कबीरनगर के अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है और लक्ष्मण पांडे की हत्या का कारण अभी पता नहीं चला है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने दिन में धरना दिया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। भारतीय किसान यूनियन ने दोषियों की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन को 24 घंटे का समय दिया। इसके पहले विरोध स्वरूप यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मेहदावल-सिद्धार्थनगर मार्ग को भी जाम कर दिया, जिसे पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर खुलवाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bharatiya Kisan Union leader murdered in Sant Kabirnagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे