भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए 25,800 स्वयंसेवियों का पंजीकरण पूरा किया

By भाषा | Updated: January 7, 2021 21:20 IST2021-01-07T21:20:29+5:302021-01-07T21:20:29+5:30

Bharat Biotech Completes Registration of 25,800 Volunteers for Phase III Trial of Covaxine | भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए 25,800 स्वयंसेवियों का पंजीकरण पूरा किया

भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए 25,800 स्वयंसेवियों का पंजीकरण पूरा किया

हैदराबाद, सात जनवरी भारत बायोटेक ने कोविड-19 के टीके कोवैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षणों के लिए 25,800 स्वयंसेवियों का पंजीकरण का कार्य पूरा कर लिया है। भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड की संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा इला ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किये गये एक संदेश में उन्होंने क्लीनिकल परीक्षण स्थलों, प्रधान जांचकर्ताओं और स्वास्थ्यकर्मियों के सहयोग एवं टीके की खोज में सार्वजनिक-निजी भागीदारी में विश्वास को लेकर उनका शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने कोवैक्सीन का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘कोविड-19 के पूर्ण रूप से प्रथम स्वदेशी टीके के तीसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षणों में योगदान देने के लिए और उनमें विश्वास रखने के लिए सभी स्वयंसेवियों की सराहना करती हूं। ’’

भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने हाल ही में कोवैक्सीन के आपात उपयोग की मंजूरी दी है।

कोवैक्सीन का मानव पर तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण मध्य नवंबर में शुरू हुआ था, जिसका लक्ष्य भारत में 26,000 स्वयंसेवियों पर इसका परीक्षण करना है।

कंपनी ने कहा है कि किसी टीके की प्रभाव क्षमता के लिए भारत में अब तक इतने व्यापक स्तर पर (तीसरे चरण जैसा) कोई परीक्षण नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bharat Biotech Completes Registration of 25,800 Volunteers for Phase III Trial of Covaxine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे