लाइव न्यूज़ :

भारत बंद को लेकर सोशल मीडिया पर फूटा विपक्षी नेताओं का गुस्सा, सुरजेवाला ने कहा- जनता माफ नहीं करेगी मोदी जी

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 10, 2018 09:48 IST

राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर ईंधन की बढ़ती कीमातों पर मार्च शुरू कर दिया है। इसमें उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद समेत कई अन्य विपक्षी दलों के नेता भी शामिल हैं।

Open in App

नई दिल्ली, 10 सिंतबर: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस और कई विपक्षी पार्टियों  ने सोमवार को 'भारत बंद' का आवाहन किया है। कांग्रेस का दावा है कि इस विरोध प्रदर्शन में 20 से ज्यादा विपक्षी दलों ने अपना समर्थन दिया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार, द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन और वामपंथी नेताओं ने कांग्रेस की ओर से बुलाए गए ‘भारत बंद’ का खुला समर्थन किया है। जबकि तृणमूल कांग्रेस ने इस बंद से दूर रहने का निर्णय किया है। राहुल गांधी ने विपक्षी पार्टियों के नेताओं के साथ राजघाट से रामलीला मैदान तक के लिए मार्च शुरू कर दिया है। वहां पार्टी प्रदर्शन का रुख करेगी। राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर ईंधन की बढ़ती कीमातों पर मार्च शुरू कर दिया है। इसमें उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद समेत कई अन्य विपक्षी दलों के नेता भी शामिल हैं।

- रणदीप सिंह सुरेजवाला ने ट्वीट करते हुए दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत बताते हुए भारत बंद का आह्वान किया है।

रणदीप सिंह सुरेजवाला  ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर ये भी कहा है, ''मोदी जी, ये है विज्ञापन 2014 का - पेट्रोल, डीज़ल और महँगाई पर। अपने इश्तहारों की तरह आप भी झूठे निकले। जनता माफ नहीं करेगी।''

- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है, ''पेट्रोल और डीजल की कमरतोड़ कीमतों के विरुद्ध कल के भारत बंद को सफल बनाए।''

- कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा है, ''कांग्रेस के भारत बंद के अपार समर्थन से डरकर प्रदेश सरकार द्वारा पेट्रोल/डीजल की कीमतों में 4% VAT की कमी केवल चुनावी दिखावा है, अब जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है। हमने पेट्रोलियम पदार्थों को GST के अंतर्गत लाने की मांग की है, हम इस मांग पर अडिग हैं। जनहित में #BharatBandh''राजस्थान के पूर्व मुख्यमंभी अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, आज का भारतबंध भारत के लोगों को समर्पित है। लोग बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम से पीड़ित हैं।  यह इस देश के जनता का मुद्दा है। - कांग्रेस नेता पी एल पुनिया ने कहा,  देश की जनता यह महसूस कर रहे हैं कि उन्होंने 2014 में गलत चुनाव किया था। ये अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा! जय कांग्रेस विजया कांग्रेस। 

- कांग्रसे नेता संजय निरुपम ने कहा, डियर मुंबई पुलिस अब मेरे निवास पर आपके बैंडबॉस्ट का कोई उपयोग नहीं। आपके तमाशा के बावजूद घर से बाहर निकला मेरी इमारत की सीसीटीवी इकाई की जांच करना बंद करें। ##BharatBandh 

इंडियन ऑयल के डेटा के अनुसार 1 जुलाई 2018 को पेट्रोल उच्चतम रेट 72.92 रुपये प्रति लीटर था। लेकिन आज भारत इतिहास के सबसे उच्चतम स्‍तर पर पहुंच गया है। छह महीनें में पेट्रोल की कीमत ने लंबी उछाल भरी है। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के मुताबिक शनिवार (8 सितंबर) को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.47 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 87.86 रुपये प्रति लीटर रहेगा। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार के खिलाफ कांग्रेस के आह्वान पर पूरे विपक्ष ने भारत बंद बुलाया है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट  के साथ)

टॅग्स :भारत बंदकांग्रेसपेट्रोल का भावडीजल का भाव
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारPetrol  Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार का असर! भारत में बदले ईंधन के दाम, टंकी फुल करवाने से पहले करें चेक

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत