भारत बंद को लेकर सोशल मीडिया पर फूटा विपक्षी नेताओं का गुस्सा, सुरजेवाला ने कहा- जनता माफ नहीं करेगी मोदी जी

By पल्लवी कुमारी | Published: September 10, 2018 09:48 AM2018-09-10T09:48:22+5:302018-09-10T09:48:22+5:30

राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर ईंधन की बढ़ती कीमातों पर मार्च शुरू कर दिया है। इसमें उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद समेत कई अन्य विपक्षी दलों के नेता भी शामिल हैं।

bharat bandh congress and 20 parties protest reaction on social media | भारत बंद को लेकर सोशल मीडिया पर फूटा विपक्षी नेताओं का गुस्सा, सुरजेवाला ने कहा- जनता माफ नहीं करेगी मोदी जी

भारत बंद को लेकर सोशल मीडिया पर फूटा विपक्षी नेताओं का गुस्सा, सुरजेवाला ने कहा- जनता माफ नहीं करेगी मोदी जी

नई दिल्ली, 10 सिंतबर: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस और कई विपक्षी पार्टियों  ने सोमवार को 'भारत बंद' का आवाहन किया है। कांग्रेस का दावा है कि इस विरोध प्रदर्शन में 20 से ज्यादा विपक्षी दलों ने अपना समर्थन दिया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार, द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन और वामपंथी नेताओं ने कांग्रेस की ओर से बुलाए गए ‘भारत बंद’ का खुला समर्थन किया है। जबकि तृणमूल कांग्रेस ने इस बंद से दूर रहने का निर्णय किया है। राहुल गांधी ने विपक्षी पार्टियों के नेताओं के साथ राजघाट से रामलीला मैदान तक के लिए मार्च शुरू कर दिया है। वहां पार्टी प्रदर्शन का रुख करेगी। राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर ईंधन की बढ़ती कीमातों पर मार्च शुरू कर दिया है। इसमें उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद समेत कई अन्य विपक्षी दलों के नेता भी शामिल हैं।

- रणदीप सिंह सुरेजवाला ने ट्वीट करते हुए दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत बताते हुए भारत बंद का आह्वान किया है।


रणदीप सिंह सुरेजवाला  ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर ये भी कहा है, ''मोदी जी, ये है विज्ञापन 2014 का - पेट्रोल, डीज़ल और महँगाई पर। अपने इश्तहारों की तरह आप भी झूठे निकले। जनता माफ नहीं करेगी।''


- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है, ''पेट्रोल और डीजल की कमरतोड़ कीमतों के विरुद्ध कल के भारत बंद को सफल बनाए।''


- कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा है, ''कांग्रेस के भारत बंद के अपार समर्थन से डरकर प्रदेश सरकार द्वारा पेट्रोल/डीजल की कीमतों में 4% VAT की कमी केवल चुनावी दिखावा है, अब जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है। हमने पेट्रोलियम पदार्थों को GST के अंतर्गत लाने की मांग की है, हम इस मांग पर अडिग हैं। जनहित में #BharatBandh''



राजस्थान के पूर्व मुख्यमंभी अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा, आज का भारतबंध भारत के लोगों को समर्पित है। लोग बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम से पीड़ित हैं।  यह इस देश के जनता का मुद्दा है। 

- कांग्रेस नेता पी एल पुनिया ने कहा,  देश की जनता यह महसूस कर रहे हैं कि उन्होंने 2014 में गलत चुनाव किया था। ये अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा! जय कांग्रेस विजया कांग्रेस। 

- कांग्रसे नेता संजय निरुपम ने कहा, डियर मुंबई पुलिस अब मेरे निवास पर आपके बैंडबॉस्ट का कोई उपयोग नहीं। आपके तमाशा के बावजूद घर से बाहर निकला मेरी इमारत की सीसीटीवी इकाई की जांच करना बंद करें। ##BharatBandh 


इंडियन ऑयल के डेटा के अनुसार 1 जुलाई 2018 को पेट्रोल उच्चतम रेट 72.92 रुपये प्रति लीटर था। लेकिन आज भारत इतिहास के सबसे उच्चतम स्‍तर पर पहुंच गया है। छह महीनें में पेट्रोल की कीमत ने लंबी उछाल भरी है। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के मुताबिक शनिवार (8 सितंबर) को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.47 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 87.86 रुपये प्रति लीटर रहेगा। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार के खिलाफ कांग्रेस के आह्वान पर पूरे विपक्ष ने भारत बंद बुलाया है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट  के साथ)

English summary :
Bharat Bandh Against Petrol & Diesel Price Hike Live Update Social Media Reaction: Protest against the petrol and diesel price hike, Congress and many opposition parties have called on 'Bandh Bharat' on Monday. Congress claims that more than 20 opposition parties have given their support in this protest.


Web Title: bharat bandh congress and 20 parties protest reaction on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे