अहमदामाबाद, 22 जनवरी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत गुजरात की हफ्ते भर की यात्रा के तहत शुक्रवार को राजकोट पहुंचे। संगठन के पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी।
संघ की राजकोट इकाई के प्रवक्ता पंकज रावल ने बताया कि भागवत के आरएसएस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ सौराष्ट्र क्षेत्र में शनिवार तथा रविवार को बैठकें करने का कार्यक्रम है।
उन्होंने बताया, ‘‘आरएसएस प्रमुख इन बैठकों के दौरान विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन भी करेंगे। ’’
वह 25 जनवरी को संघ के कुछ प्रचारकों से मिलेंगे और फिर अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां 26 और 27 जनवरी को आरएसएस पदाधिकारियों के साथ इसी तरह की बैठकों की उनके द्वारा अध्यक्षता करने का कार्यक्रम है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।