लाइव न्यूज़ :

Bhagwant Mann Meets Arvind Kejriwal: भगवंत मान पहुंचे तिहाड़, मिले अरविंद केजरीवाल से, बोले- "उनसे आतंकियों जैसा सलूक हो रहा है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 15, 2024 2:53 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कथित शराब घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।

Open in App
ठळक मुद्देभगवंत मान ने तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कीमुख्यमंत्री मान ने कहा कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री के साथ जेल में आतंकियों जैसा सलूक हो रहा हैकेजरीवाल के साथ ऐसा सलूक हो रहा है, मानो वो देश के सबसे बड़े आतंकवादियों में से एक हों

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवंत मान ने सोमवार को कथित शराब घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि जेल प्रशासन ने कथित तौर पर यह मुलाकात 'मुलाकात जंगला' में कराई और दोनों नेताओं ने इंटरकॉम के जरिए बात की।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के भगवंत मान ने बेहद कड़े लहजे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश में एक चुने हुए मुख्यमंत्री के साथ जेल में आतंकियों जैसा सलूक किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “यह देखकर बहुत दुख हुआ कि उन्हें वे सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं, जो कि दुर्दांत अपराधियों को जेल में मिलती हैं। आखिर उसकी गलती क्या है? सरकार उनके साथ ऐसा व्यवहार क्यों कर रही है मानो उन्होंने देश के सबसे बड़े आतंकवादियों में से एक को पकड़ लिया हो। आखिर पीएम मोदी क्या चाहते हैं?”

पंजाब के मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "...अरविंद केजरीवाल जो 'कट्टर ईमानदार' हैं, जिन्होंने पारदर्शिता की राजनीति शुरू की और भाजपा की राजनीति को खत्म किया, उनके साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है।"

सीएम मान ने आगे कहा, "जब उन्होंने पूछा कि वह कैसे कर रहे हैं, तो केजरीवाल ने उनसे कहा कि इसे भूल जाओ और इसके बजाय उन्हें बताएं कि पंजाब में चीजें कैसे चल रही हैं क्योंकि हम 'काम' की राजनीति करते हैं। आम आदमी पार्टी एक अनुशासित राजनीतिक दल है, हम सभी एक साथ हैं और अरविंद केजरीवाल के साथ मजबूती से खड़े हैं। जब चार जून को नतीजे घोषित होंगे तो 'आप' एक बड़ी राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरेगी।''

मालूम हो कि अरविंद केजरीवाल को अब रद्द हो चुकी दिल्ली शराब नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और पिछली सुनवाई में उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। किसी मामले में गिरफ्तार होने वाले अरविंद केजरीवाल देश के इतिहास में पहले मौजूदा मुख्यमंत्री हैं।

सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर ईडी से जवाब मांगा। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने जांच एजेंसी को 24 अप्रैल तक याचिका पर जवाब दाखिल करने को कहा और साथ में यह भी कहा कि मामले की सुनवाई 29 अप्रैल से शुरू होने वाले सप्ताह में की जाएगी।

टॅग्स :भगवंत मानअरविंद केजरीवालतिहाड़ जेलआम आदमी पार्टीAam Aadmi Partyमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSwati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल की जान को खतरा, AAP सांसद के पूर्व पति का सनसनीखेज दावा

भारतकौन हैं अरविंद केजरीवाल के PA विभव कुमार, पहले भी रहे हैं गलत कारणों से चर्चा में, अब लगा स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का आरोप

भारतSwati Maliwal Assault Allegations: आप राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल को लेकर एमसीडी में हंगामा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी कर्मचारी वैभव पर गंभीर मामला!

भारतSwati Maliwal: 'दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल से मिलने गईं थी स्वाति, लेकिन हुई बदसलूकी..', आप सांसद संजय सिंह का बड़ा बयान

भारतLok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी की भाषा में केवल 'जहर' है, भाजपा में कोई 'लहर' नहीं है", जयराम रमेश ने किया तीखा हमला

भारत अधिक खबरें

भारतसंदेशखली 'स्टिंग वीडियो' की एसआईटी जांच की याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत

भारतLok Sabha Elections 2024: कंगना रनौत के पास 90 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति, आठ आपराधिक मामले

भारत'लोकसभा में कांग्रेस 40 का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी, यूपी में सफाया', पीएम ने की बड़ी भविष्यवाणी

भारतLok Sabha Polls 2024: पीएम मोदी के पास न घर है, न कार, हैं तो केवल 52,000 रुपये कैश, पढ़ें उनकी संपत्ति का संपूर्ण ब्यौरा

भारतMumbai Lok Sabha Seat 2024: वोट दो, पहचान स्याही निशान दिखाओ और 20 प्रतिशत छूट पाओ, जानें क्या है ‘डेमोक्रेसी डिस्काउंट’