बंगाल के लड़के ने मिस्ड कॉल देकर भागलपुर की लड़की से की बात, प्रेमिका को दिया धोखा, दो लाख रुपये और जेवर लेकर फरार

By एस पी सिन्हा | Updated: December 24, 2020 20:18 IST2020-12-24T15:59:48+5:302020-12-24T20:18:59+5:30

वेस्ट बंगाल के लड़के ने बिहार के भागलपुर की लड़की से मिस्ड कॉल देकर फोन करना शुरू कर दिया. दोनों के बीच प्यार हो गया.परेशान लड़की तिलकामांझी थाना पहुंच प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

bhagalpur west Bengal boy talks to a girlfriend giving a missed call cheating two lakh rupees and jewelry bihar | बंगाल के लड़के ने मिस्ड कॉल देकर भागलपुर की लड़की से की बात, प्रेमिका को दिया धोखा, दो लाख रुपये और जेवर लेकर फरार

शादी के लिए रखे दो लाख रुपए और जेवर लेकर उसके किराए के मकान में 28 मार्च को आ गई.

Highlightsपहले लड़की ने कॉल काट दिया लेकिन लड़के ने बहाना बनाकर कॉल किया.लड़की वर्तमान में भागलपुर में रहती है. वह नवगछिया में कदवा की रहने वाली है.पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के थाना डोमोहनी के मोहल्ला हत्तोला पाडा डीमरगड बताया.

पटनाः बिहार के भागलपुर में लड़की ने प्यार में दो लाख रुपया और अपना जेवर गंवा दिया. दरअसल, बंगाल के एक लड़के ने मिस कॉल देकर भागलपुर की एक लड़की से बात करना शुरू किया.

धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम परवान पर चढ़ा. प्रेमी पर भरोसा कर प्रेमिका अपने घर से दो लाख रुपया व जेवर लेकर साथ भाग चलने के लिए अपने घर से निकल गई. प्रेमी ने मौके का फायदा उठाया और प्रेमिका को छोड़ रुपया व जेवर लेकर फरार हो गया. इस दगाबाजी से परेशान लड़की तिलकामांझी थाना पहुंच प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नवगछिया कदवा निवासी लड़की वर्तमान में भागलपुर में रहती है. उसने थाने में अपने आवेदन में कहा है की कुछ दिन पहले उनके नंबर पर मिस्ड कॉल आया. उन्होंने रांन्ग नंबर कह कर कॉल काट दिया. इसके बाद भी मिस कॉल करने वाले ने लाख बहाना बना कर बराबर फोन करने लगा.

बातचीत के दौरान उसे कई सपने दिखाये

जिसके बाद उन दोनों में धीरे-धीरे बातचीत होने लगी. उसने जब उसका परिचय पूछा तो उसने अपना नाम आकाश साव बताया. वह खुद को पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के थाना डोमोहनी के मोहल्ला हत्तोला पाडा डीमरगड बताया. इसने अपने पिता का नाम गोपाल साव बताया. आकाश तिलकामांझी थाना के समीप शांति कुंज नाम के एक मकान में किराये पर कमरा लेकर रहता है. अकाश ने बातचीत के दौरान उसे कई सपने दिखाये. उसकी बातों पर वह भरोसा करने लगी. 

रानी ने आवेदन में कहा की कुछ दिन पहले उसे देखने शादी के लिये लडके वाले आये. उन लोगों ने उन्हें पसंद किया. इसके बाद उसके परिजन लड़का को देखने जाने वाले थे. दोनों को अगर सब कुछ पसंद आ गया तो शादी जल्द हो जायेगा. इसकी जानकारी उसने आकाश को दी, कहा कि वह अपने घर वालों को नहीं रोक सकती.

घर से कुछ रुपया लेकर उसके पास आ जाओ

गरीब घर की लड़की हूं कब तक परिवार वाले उसे कुंवारी रखेंगे. घर में सभी लड़की की शादी हो चुकी है. अब उसकी शादी ही बची है. हम तुम से प्यार करते हैं, तेरे बिना नहीं जी पाएंगे. कुछ करो. इस पर आकाश ने कहा कि घर से कुछ रुपया लेकर उसके पास आ जाओ, हम लोग यहां से निकल जाएंगे.

आकाश की बात में वह आ गई. शादी के लिए रखे दो लाख रुपए और जेवर लेकर उसके किराए के मकान में 28 मार्च को आ गई. आकाश ने उसे देख कर कहा कि अभी कोरोना के कारण लॉकडाउन लगा है. इसे खत्म होते ही वे लोग शादी कर लेंगे. 

युवती ने अपने आवेदन में कहा है कि दो लाख रुपया और जेवर को देख आकाश ने कहा कि इसे उसके दोस्त के पास रख देते हैं क्योंकि 10 दिन के अंदर हम अपने कमरे को बदलने वाले हैं. इसके बाद अपने दोस्त को ऑटो से बुलाकर जेवर व रुपए उसे दे दिया. इसके बाद बाइक से दूसरे दो फरार हो गया. इसके बाद वे आकाश को व काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला.

Web Title: bhagalpur west Bengal boy talks to a girlfriend giving a missed call cheating two lakh rupees and jewelry bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे