Betul Lok Sabha Seat 2024: सात मई को बैतूल लोकसभा सीट पर पड़ेंगे वोट, इस कारण से 26 अप्रैल को मतदान ‘स्थगित’
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 10, 2024 17:04 IST2024-04-10T17:03:08+5:302024-04-10T17:04:24+5:30
Betul Lok Sabha Seat 2024: आयोग ने कहा, “ आयोग ने मध्य प्रदेश की बैतूल (सुरक्षित) सीट पर स्थगित किया गया लोकसभा चुनाव तीसरे चरण (सात मई) में कराने का फैसला किया है।”

file photo
Betul Lok Sabha Seat 2024: निर्वाचन आयोग ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार की मृत्यु के बाद मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में होने वाले मतदान को बुधवार को ‘स्थगित’ करने की घोषणा की। आयोग ने इस सीट पर अब तीसरे चरण में सात मई को मतदान कराने की जानकारी दी है। आयोग के अनुसार बसपा उम्मीदवार की नौ अप्रैल को मृत्यु हो गई थी और निर्वाचन अधिकारी ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 52 के तहत चुनाव स्थगित कर दिया। अगर चुनाव से पहले किसी मान्यता प्राप्त या राज्य स्तरीय पार्टी के उम्मीदवार की मृत्यु हो जाती है, तो मतदान स्थगित कर दिया जाता है ताकि पार्टी नया उम्मीदवार उतार सके। बसपा एक मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल है।
आयोग ने कहा, “ आयोग ने मध्य प्रदेश की बैतूल (सुरक्षित) सीट पर स्थगित किया गया लोकसभा चुनाव तीसरे चरण (सात मई) में कराने का फैसला किया है।” लोकसभा चुनाव सात चरण में होगा। पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे जबकि एक जून को अंतिम चरण का मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी।