‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना की निगरानी करेगा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

By भाषा | Published: June 8, 2019 02:58 PM2019-06-08T14:58:59+5:302019-06-08T14:58:59+5:30

अधिकारी ने कहा, ‘‘जवाबदेही सुनिश्चित करने और सेवा सुधार के लिये जिला, प्रखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर योजना एवं प्रचार-प्रसार अभियान से संबंधित सभी गतिविधियों का दस्तावेजीकरण करना आवश्यक है। यह कदम इसी बात को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।’’

Beti Bachao aur beti padhao will monitored by women and child welfare ministry | ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना की निगरानी करेगा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना की निगरानी करेगा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

Highlightsजनवरी 2015 में हरियाणा के पानीपत में इसकी शुरुआत की गयी थी। ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार है।

‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना की हर स्तर पर निगरानी और आकलन के लिये महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने एक ऑनलाइन प्रबंधन सूचना तंत्र (एमआईएस) विकसित किया है जो कन्या भ्रूण हत्या को रोकने तथा बालिकाओं को शिक्षित करने पर केंद्रित है।

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि ऑनलाइन प्रबंधन सूचना तंत्र (एमआईएस) http://www.bbbpindia.gov.in पर उपलब्ध है और योजना को लागू करने वाले सभी जिले अपने जिला विशेष यूजरनेम के माध्यम से इस साइट तक पहुंच सकते हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘जवाबदेही सुनिश्चित करने और सेवा सुधार के लिये जिला, प्रखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर योजना एवं प्रचार-प्रसार अभियान से संबंधित सभी गतिविधियों का दस्तावेजीकरण करना आवश्यक है। यह कदम इसी बात को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।’’

अधिकारी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इसकी निगरानी के लिये प्रत्येक विभाग से एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने की योजना बना रहा है।

‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार है। जनवरी 2015 में हरियाणा के पानीपत में इसकी शुरुआत की गयी थी। 

Web Title: Beti Bachao aur beti padhao will monitored by women and child welfare ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे