टीकाकरण के लिए गांव-ढाणी तक हो बेहतरीन प्रबंधन: गहलोत
By भाषा | Updated: June 19, 2021 22:12 IST2021-06-19T22:12:44+5:302021-06-19T22:12:44+5:30

टीकाकरण के लिए गांव-ढाणी तक हो बेहतरीन प्रबंधन: गहलोत
जयपुर, 19 जून राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को अधिकारियों से कहा कि वे कोरोना वायरस से बचाव के वास्ते टीकाकरण के लिए गांव-ढाणी तक बेहतरीन प्रबंधन करें।
उन्होंने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से टीकाकरण प्रबंधन को लेकर आयोजित बैठक में कहा,‘‘ विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना वायरस की तीसरी लहर कब आ जाए, कोई नहीं जानता। ऐसे में, लोगों की जीवन रक्षा के लिए टीकाकरण का कार्य तेज गति से पूरा करना जरूरी है।’’
उन्होंने कहा कि टीका ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए मुख्य उपाय है, ऐसे हमारा प्रयास हो कि उसकी उपलब्धता के अनुरूप प्रदेश में गांव-ढाणी तक हर आयुवर्ग के लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण हो तथा इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान टीकाकरण के मामले में अब तक अव्वल रहा है और आगे भी इसी तरह बेहतरीन प्रबंधन के साथ हमें इस काम को गति देनी होगी, ताकि भविष्य में तीसरी लहर के संक्रमण के खतरे का असर कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सांसद एवं विधायक से लेकर पंच-सरपंच स्तर तक सभी जनप्रतिनिधियों को सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए।
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य भर में टीकाकरण को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण किया जाए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।