बॉलीवुड सितारों के साथ बेंजामिन नेतन्याहू ने ली सेल्फी, ट्वीट करके पूछा क्या ऑस्कर सेल्फी को बीट कर पाएगी?
By भारती द्विवेदी | Updated: January 19, 2018 01:17 IST2018-01-19T00:17:19+5:302018-01-19T01:17:25+5:30
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बेंजामिन नेतन्याहू की सेल्फी को रीट्वीट किया है।

बॉलीवुड सितारों के साथ बेंजामिन नेतन्याहू ने ली सेल्फी, ट्वीट करके पूछा क्या ऑस्कर सेल्फी को बीट कर पाएगी?
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भारत के सात दिवसीय दौरे पर है। 18 जनवरी (गुरुवार) को नेतन्याहू अपनी पत्नी सारा के साथ मुंबई दौर के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने मुंबई हमले में बचाए गए बच्चे मोशे के साथ मेमोरियल का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने ताज महल पैलेस में आयोजित शलोम बॉलीवुड कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बॉलीवुड हस्तियों से मुलाकात की।
इस कार्यक्रम में बॉलीवुड शाहंशाह अमिताभ बच्चन, डायरेक्टर इम्तियाज अली, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, करण जौहर, विवेक ओबराय, सेंसर बोर्ड चीफ प्रसून जोशी समेत कई फिल्मी सितारे इजरायली पीएम नेतन्याहू से मिलने पहुंचे। फिल्मी सितारों के साथ ली गई सेल्फी को बेंजामिन नेतन्याहू ने 'द एलन शो' ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए ट्वीट किया- 'क्या मेरी बॉलीवुड सेल्फी ऑस्कर में ली गई हॉलीवुड सेल्फी को पछाड़ा देगी?'
Will my Bollywood selfie beat @TheEllenShow Hollywood selfie at the Oscars? @SrBachchan@juniorbachchan@rajcheerfull@imbhandarkar@vivek_oberoi @ pic.twitter.com/v1r0GIhKLy
— Benjamin Netanyahu (@netanyahu) January 18, 2018
बता दें कि एलन दी जॉनर हॉलीवुड की मशहूर कॉमेडियन हैं। जो 'द एलन शो' नाम से एक टॉक शो होस्ट करती हैं। 3 मार्च 2014 को ऑस्कर के दौरान उन्होंने हॉलीवुड कलाकारों के साथ सेल्फी ली थी, जो एक समय तक दुनिया में सबसे ज्यादा बार रीट्वीट की गई थी। उस सेल्फी को 34 लाख से भी ज्यादा बार रीट्वीट किया गया था।
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बेंजामिन नेतन्याहू की सेल्फी को रीट्वीट किया है। रीट्वीट करके उन्होंने लिखा है- 'वंडरफुल बॉन्डिंग प्राइम मिनिस्टिर।'
Wonderful bonding, Prime Minister! https://t.co/byIO1EjLkH
— Narendra Modi (@narendramodi) January 18, 2018
इजरायली पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत 'प्यारे दोस्तो, नमस्कार से की। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता था कि मैं बड़ी हस्ती हूं, फिर मुझे अमिताभ बच्चन के जलवे का अहसास हुआ। उनके पास मुझसे ज्यादा 30 मिलियन ज्यादा ट्विटर फॉलोअर्स हैं। अब मैं नि:शब्द हूं।' नेतन्याहू ने आगे कहा, 'दुनिया बॉलीवुड को पसंद करती है। इजरायल भी बॉलीवुड को पसंद करता है और मैं भी आपको पसंद करता हूं।