Rameshwaram Cafe blast: 'हम नहीं चाहते कि बेंगलुरु में कोई डरे', घायलों से मिले सीएम,डिप्टी सीएम बोले निष्पक्ष जांच करेंगे

By धीरज मिश्रा | Published: March 2, 2024 12:30 PM2024-03-02T12:30:44+5:302024-03-02T13:57:42+5:30

Bengaluru Rameshwaram Cafe blast: रामेश्वरम कैफे विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए शनिवार को अस्पताल में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया पहुंचे। यहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की।

Bengaluru Rameshwaram Cafe blast CM DK Shivakumar Bangalore to be scared CM Siddaramaiah | Rameshwaram Cafe blast: 'हम नहीं चाहते कि बेंगलुरु में कोई डरे', घायलों से मिले सीएम,डिप्टी सीएम बोले निष्पक्ष जांच करेंगे

Photo credit twitter

Highlightsअस्पताल में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया पहुंचे उन्होंने घायलों से मुलाकात कीडिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि बेंगलुरु में किसी को भी डराने की जरूरत नहीं है पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बसवराज बोम्मई ने कहा राष्ट्र विरोधी तत्वों को सत्ताधारी दल के नेताओं से भरपूर समर्थन मिल रहा है

Bengaluru Rameshwaram Cafe blast: रामेश्वरम कैफे विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए शनिवार को अस्पताल में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया पहुंचे। यहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की। साथ ही घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टरों से रिपोर्ट ली। शुक्रवार को रामेश्वरम कैफे में विस्फोट से चारों तरफ अफरातफरी मच गई थी। जांच में खुलासा हुआ कि एक व्यक्ति द्वारा कैफे में एक बैग छोड़ा गया।

जिसमें आईईडी बम रखा था। बैग रखने के एक घंटे बाद यह ब्लास्ट हुआ। घटना की वीडियो भी सामने आई है। इस पूरी घटना पर यहां की कांग्रेस सरकार बैकफुट पर है। वहीं, बीजेपी लगातार प्रदेश की सरकार पर सवाल खड़ी कर रही है। शनिवार को डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि हम नहीं चाहते कि बेंगलुरु में कोई डरे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार स्वच्छ और निष्पक्ष जांच के लिए बहुत प्रतिबद्ध है। हमने पुलिस अधिकारियों को खुली छूट दे दी है। केंद्रीय अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है। 7-8 समूह काम के लिए पहले ही नियुक्तियां कर दी गई हैं और वे अपराधी का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। सौभाग्य से कोई बड़ी घटना नहीं हुई है।

बेंगलुरु में किसी को भी डराने की जरूरत नहीं है। हम पुलिस को आदेश देंगे और निष्पक्ष जांच करेंगे। विस्फोट में इस्तेमाल किए गए उपकरण और सभी कोणों से जांच की जा रही है।

बेंगलुरु कैफे विस्फोट पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बसवराज बोम्मई ने कहा कि यह सरकार पहले दिन से ही कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल रही है। राष्ट्र विरोधी तत्वों को सत्ताधारी दल के नेताओं से भरपूर समर्थन मिल रहा है। सभी गुंडा तत्व शहर में खुलेआम घूम रहे हैं और अब उनमें बेंगलुरु में बम रखने की हिम्मत आ गई है, यह एक बहुत ही गंभीर घटना है। इसलिए इस मामले की एनआईए जांच होनी चाहिए।

Web Title: Bengaluru Rameshwaram Cafe blast CM DK Shivakumar Bangalore to be scared CM Siddaramaiah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे