Bengaluru Rain: बेंगलुरु में जानलेवा बारिश, पानी में करंट उतरने से बुजुर्ग और बच्चे की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 20, 2025 10:26 IST2025-05-20T10:25:09+5:302025-05-20T10:26:52+5:30

Bengaluru Rain: इससे पहले सोमवार को बेंगलुरू के महादेवपुरा इलाके में बारिश से जुड़ी एक अन्य त्रासदी में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

Bengaluru rain Two people died due to electrocution death toll in rain-related incidents rises to three | Bengaluru Rain: बेंगलुरु में जानलेवा बारिश, पानी में करंट उतरने से बुजुर्ग और बच्चे की मौत

Bengaluru Rain: बेंगलुरु में जानलेवा बारिश, पानी में करंट उतरने से बुजुर्ग और बच्चे की मौत

Bengaluru Rain: बेंगलुरु में घर में घुसे बारिश के पानी को निकालने की कोशिश करते समय करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मनमोहन कामत (63) और दिनेश (12) के रूप में हुई है। मीको लेआउट पुलिस के अनुसार कामत बीटीएम सेकंड स्टेज के पास एनएस पाल्या में मधुवन अपार्टमेंट में रहते थे और उन्होंने सोमवार शाम को अपने घर से पानी निकालने के लिए मोटर चालित पंप का उपयोग करने की कोशिश की थी।

घटना की जांच में शामिल एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘जब उन्होंने पंप को सॉकेट से जोड़ा तो शॉर्ट सर्किट हो गया और करंट लगने से उनकी मौत हो गई।’’ पुलिस ने बताया कि इस बीच अपार्टमेंट परिसर में काम करने वाले एक नेपाली व्यक्ति के बेटे दिनेश की भी करंट लगने से मौत हो गई।

दिनेश घटना के समय कामत के पास खड़ा था। अस्पताल ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि दोनों मामलों में अप्राकृतिक मौत की रिपोर्ट (यूडीआर) दर्ज की जाएगी।

शहर में मानसून के पहले की बारिश में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले सोमवार को महादेवपुरा पुलिस थाने के अंतर्गत एक इमारत की दीवार गिर जाने से शशिकला (35) नामक महिला की मौत हो गई।

Web Title: Bengaluru rain Two people died due to electrocution death toll in rain-related incidents rises to three

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे