हनुमान मंदिर के लिए मुस्लिम शख्स ने दान कर दी 80 लाख रुपये की अपनी जमीन

By विनीत कुमार | Updated: December 7, 2020 10:33 IST2020-12-07T09:59:18+5:302020-12-07T10:33:21+5:30

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक दिलचस्प कहानी सामने आई है। यहां एक मुस्लिम शख्स ने हनुमान मंदिर के लिए अपनी जमीन गांव वालों को दान कर दी। इस जमीन की कीमत 80 लाख से एक करोड़ रुपये के बीच आंकी जा रही है।

Bengaluru Muslim man donates land worth Rs 80 lakh to 1 crore for Hanuman temple | हनुमान मंदिर के लिए मुस्लिम शख्स ने दान कर दी 80 लाख रुपये की अपनी जमीन

हनुमान मंदिर के लिए मुस्लिम परिवार ने दान की जमीन

Highlightsहनुमान मंदिर के लिए बेंगलुरु के एक मुस्लिम शख्स ने अपनी जमीन दान कर दी हैबेंगलुरु के काडूगोडी के बेलाथूर के रहने वाले मुस्लिम परिवार ने संप्रदायिक सौहार्द की पेश की मिसाल हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए गांव वालों को कम पड़ रही थी जमीन, ऐसे में सामने आया बशा परिवार

आज के दौर पर जब हर विषय में हिंदू-मुस्लिम और सांप्रदायिकता का एंगल खोजने और उसे भुनाने की होड़ लगी है, एक शख्स ने अनोखी मिसाल पेश की है। बेंगलुरु के एक मुस्लिम व्यक्ति ने एक हनुमान मंदिर के पुनर्निमाण के लिए करीब 80 लाख से एक करोड़ के बीच की जमीन दान कर दी। इस शख्स ने 1.5 गुंतास जमीन दान में दी है। एक एकड़ में 40 गुंतास होते हैं।

डेक्कान हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार कार्गो बिजनेस से जुड़े 65 साल के एचएमजी बशा ने मंदिर के लिए अपनी जमीन दान कर कई लोगों के दिल जीत लिए हैं। बेंगलुरु के काडूगोडी के बेलाथूर के रहने वाले बशा परिवार के पास होसाकोटे तालुक के वालागेरेपुरा में एक छोटे हनुमान मंदिर से ठीक करीब 3 एकड़ से ज्यादा जमीन है।

तीन दशक से ज्यादा समय से यहां श्रद्धालु पूजा के लिए आते थे। हालांकि बशा को ऐसा महसूस हुआ कि वहां जगह कम है और श्रद्धालुओं को मंदिर में कम जगह होने से काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। 

बशा के अनुसार, 'इसी दौरान गांव वालों ने मंदिर के पुनर्निमाण की भी योजना बनाई लेकिन उनके पास पर्याप्त जगह नहीं थी। इस बारे में जब मुझे पता चला तो मैंने तीन एकड़ में से 1.5 गुंतास जमीन दान करने का प्रस्ताव दिया।'

यह जमीन बेहद अहम स्थान पर स्थित है। इसके ठीक पास से ही ओल्ड मद्रास रोड भी गुजरती है। बशा ने बताया कि उनके फैसले से उनके परिवार के दूसरे सभी लोग भी सहमत थे। बशा ने कहा, 'आज हम हैं, कल हम नहीं रहेंगे। हमारा जीवन अनिश्चितता से भरा है। ऐसे में एक-दूसरे के खिलाफ नफरत फैलाने से क्या मिलेगा।' 

बहरहाल, जमीन मिलने के बाद श्री वीरांजनेयास्वामी देवालय सेवा ट्रस्ट ने मंदिर के पुनर्निमाण के काम को आगे बढ़ा दिया है। इसमें करीब एक करोड़ रुपये का खर्च आएगा। बशा के योगदान को बताने के लिए गांव वालों ने मेन रोड के करीब एक पोस्टर भी लगाया है।

Web Title: Bengaluru Muslim man donates land worth Rs 80 lakh to 1 crore for Hanuman temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे