बेंगलुरु मानव तस्करी मामला : एनआईए ने 13 बांग्लादेशियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

By भाषा | Updated: September 6, 2021 19:17 IST2021-09-06T19:17:29+5:302021-09-06T19:17:29+5:30

Bengaluru human trafficking case: NIA files chargesheet against 13 Bangladeshis | बेंगलुरु मानव तस्करी मामला : एनआईए ने 13 बांग्लादेशियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

बेंगलुरु मानव तस्करी मामला : एनआईए ने 13 बांग्लादेशियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

बेंगलुरु, छह सितंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बांग्लादेश से महिलाओं और बच्चो की तस्करी कर गैर कानूनी तरीके से भारत लाने के मामले में सोमवार को यहां की विशेष अदालत में 13 बांग्लादेशियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एनआईए के अधिकारी ने बताया कि 13 बांग्लादेशी नागरिकों- रफीक, सोबुज शेख, मोहम्मद रफीकदुल इस्लाम रिदॉय, रकीबुल इस्लाम, मोहम्मद बाबू मुल्ला, मोहम्मद अलामी हुसैन, मोहम्मद दालिम, हुसैन आजमी, मोहम्मद जमाल, इनामुल हक शुजान, मोहम्मद रुहुल अमीन, रिदाय इस्लाम और मोहम्मद मिलन बिश्वास- को भारतीय दंड संहिता, विदेशी अधिनियम, अनैतिक व्यपार (निषेध) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी बनाया गया है।

अधिकारी ने बताया कि यहां की पुलिस द्वारा छापेमारी कर किराए के घर से सात बांग्लदेशी महिलाओं और एक बच्चे को चार मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया था जिसके आधार पर 13 आरोपियों के खिलाफ बेंगलुरु सिटी में जून में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

एनआईए के अधिकारी ने बताया कि बाद में मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी ने अपने हाथ में ली और पाया कि आरोप पत्र में आरोपी बनाए गए सभी 13 लोग गैर कानूनी तरीके से सीमा पार कर भारत में आए थे।

केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि वे (आरोपी) बांग्लादेशी औरतों को नौकरी दिलाने का वादा कर भारत में तस्करी कर लाते थे। भारत में इन महिलाओं को किराए के मकान में बंधक बनाकर रखा जाता था और उनका यौन शोषण किया जाता था।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने फर्जी तरीके से पहचान पत्र बनवाया और इनके आधार पर आधार कार्ड और पैन कार्ड अपने और पीड़ितों के लिए बनवाया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengaluru human trafficking case: NIA files chargesheet against 13 Bangladeshis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे