बेंगलुरू के व्यवसायी ने रक्त स्टेम कोशिका दान कर कैंसर पीड़ित की जान बचाई

By भाषा | Updated: March 21, 2021 16:34 IST2021-03-21T16:34:27+5:302021-03-21T16:34:27+5:30

Bengaluru businessman saves cancer victim by donating blood stem cells | बेंगलुरू के व्यवसायी ने रक्त स्टेम कोशिका दान कर कैंसर पीड़ित की जान बचाई

बेंगलुरू के व्यवसायी ने रक्त स्टेम कोशिका दान कर कैंसर पीड़ित की जान बचाई

बेंगलुरू, 21 मार्च बेंगलुरू निवासी और व्यवसायी किशोर रामजी ने रक्त कैंसर से पीड़ित एक व्यक्ति का जीवन बचाने के लिए अपनी रक्त स्टेम कोशिका दान की है।

डीकेएमएस बीएमएसटी फाउंडेशन इंडिया के मुताबिक, गुजरात के पटेल समुदाय से आने वाले रामजी ने तीन वर्ष पहले रक्त स्टेम कोशिका दानकर्ता के तौर पर पंजीकरण कराया था और हाल में उनके रक्त का नमूना रक्त कैंसर से पीड़ित एक व्यक्ति से मेल खा गया।

गैर सरकारी संगठन ने बताया कि रक्त कैंसर से पीड़ित रोगियों और थैलासीमिया जैसी रक्त संबंधी अन्य बीमारियों से पीड़ितों के इलाज में रक्त स्टेम कोशिका से काफी लाभ मिलता है।

रामजी ने कहा कि जब उन्हें रक्त कैंसर के इलाज की संभावना के बारे में पता चला तो वह आश्चर्यचकित होने के साथ ही भावुक भी हो गए।

फाउंडेशन ने उनके हवाले से जारी एक बयान में कहा, ‘‘जागरूकता की कमी के कारण हमारे पहले बच्चे की 2004 में महज दो वर्ष की उम्र में रक्त कैंसर से मौत हो गई थी। इसी कारण मैंने स्टेम कोशिका दानकर्ता के तौर पर पंजीकरण कराया और रक्त कैंसर से जूझ रहे एक रोगी की जान बचाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengaluru businessman saves cancer victim by donating blood stem cells

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे