बंगाली टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा पॉल ने लगाया बलात्कार की धमकी मिलने का आरोप

By भाषा | Updated: July 11, 2021 01:30 IST2021-07-11T01:30:50+5:302021-07-11T01:30:50+5:30

Bengali TV actress Pratyusha Paul alleges of receiving rape threats | बंगाली टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा पॉल ने लगाया बलात्कार की धमकी मिलने का आरोप

बंगाली टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा पॉल ने लगाया बलात्कार की धमकी मिलने का आरोप

कोलकाता, 10 जुलाई बंगाली टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा पॉल ने शनिवार को कुछ अज्ञात लोगों पर उन्हें सोशल मीडिया पर बलात्कार की धमकी देने और अश्लील वेबसाइटों पर उनकी कुछ मॉर्फ्ड तस्वीरें जारी करने का आरोप लगाया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक अभिनेत्री ने इस मामले में साइबर सुरक्षा विभाग में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इस पूरे मामले को लेकर प्रत्युषा पॉल ने कहा, "यह मेरे साथ पिछले एक साल से हो रहा है। शुरुआत में मैंने ऐसी धमकियों को नजरअंदाज किया, लेकिन अब यह नियंत्रण से बाहर जा रही हैं और मैंने इसकी शिकायत पुलिस में की है। ऐसी धमकियां देने वाले लोगों को जब मैं सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर देती हूं तो ये लोग नियमित रूप से अपना अकाउंट बदलते रहते हैं और मुझे बलात्कार की धमकी देते हैं।"

अभिनेत्री ने कहा, "ऐसे लोगों ने मेरी मॉर्फ्ड तस्वीरें अश्लील वेबसाइटों पर डाल दीं और उन्हें मेरी मां और दोस्तों को भी भेज दिया। यह मेरे लिए चिंता का विषय है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengali TV actress Pratyusha Paul alleges of receiving rape threats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे