सुरी (पश्चिम बंगाल), छह जून पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में रविवार को पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री जब्त की। यह जानकारी पुलिस ने दी।
जिला पुलिस अधीक्षक नागेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने स्थानीय कानून प्रवर्तकों की मदद से सुरी में एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें से पांच पिस्तौल, 10 मैगजीन, 30 कारतूस और 20 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री जब्त की गई।
उन्होंने कहा कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।