बंगाल को अपनी बागडोर केन्द्रीय नेताओं के हाथों में नहीं देनी चाहिए: अमर्त्य सेन

By भाषा | Updated: April 19, 2021 20:05 IST2021-04-19T20:05:51+5:302021-04-19T20:05:51+5:30

Bengal should not give its reins in the hands of central leaders: Amartya Sen | बंगाल को अपनी बागडोर केन्द्रीय नेताओं के हाथों में नहीं देनी चाहिए: अमर्त्य सेन

बंगाल को अपनी बागडोर केन्द्रीय नेताओं के हाथों में नहीं देनी चाहिए: अमर्त्य सेन

(प्रदीप्त तापादार)

कोलकाता,19 अप्रैल नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमर्त्य सेन ने कहा है कि पश्चिम बंगाल को अपनी बागडोर स्थानीय नेताओं के बजाए केन्द्रीय नेताओं को सौंप कर ‘‘राष्ट्रीय पतन’’ का हिस्सा नहीं बनना चाहिए, क्योंकि इससे उन हाथों में सत्ता की पकड़ मजबूत होगी जिनका आर्थिक नीतियों और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में रिकॉर्ड ‘‘बेहद खराब’’ है।

सेन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों की सराहना की, खासतौर पर लड़कियों के लिए चलाए गए कार्यक्रम, ग्रामीण ढांचे के विस्तार और खाद्य सुरक्षा के आश्वासन के लिए भी सरकार की सराहना की, लेकिन उन्होंने राज्य में भ्रष्टाचार के मुद्दे से निपटने पर जोर दिया।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में इस बात पर अफसोस जताया कि पहचान की राजनीति ने बंगाल के राजनीतिक परिदृश्य में अपना सिर उठा लिया है और उन्होंने सांप्रदायिक विभेद के लिए हिंदुत्व के ध्वजवाहकों को जिम्मेदार ठहराया।

सेन ने कहा,‘‘ अगर बंगाल में स्थानीय नेताओं के बजाए केन्द्रीय नेताओं का शासन आता है तो इससे भारत में उन हाथों में सत्ता की पकड़ और मजबूत होगी जिनकी अल्पसंख्यकों के अधिकारों की अवधारणा बेहद सीमित है और जिनका आर्थिक नीतियों और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में रिकॉर्ड ‘‘बेहद दोषपूर्ण’’ है।’’

उन्होंने जोर दे कर कहा कि बंगाल को एकता चाहिए, विभाजन नहीं।

राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए ‘बाहरी-भीतरी’ के मुद्दे पर उन्होंने कहा,‘‘ यह वास्तव में बहुत खराब बात है’’ क्योंकि बाहरियों के लिए सहिष्णुता रखना बंगाल का इतिहास रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal should not give its reins in the hands of central leaders: Amartya Sen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे