बंगाल चुनाव बाद हिंसा: एनएचआरसी की समिति मंगलवार को हितधारकों के साथ बातचीत करेगी

By भाषा | Updated: June 28, 2021 18:22 IST2021-06-28T18:22:49+5:302021-06-28T18:22:49+5:30

Bengal post-poll violence: NHRC committee to hold talks with stakeholders on Tuesday | बंगाल चुनाव बाद हिंसा: एनएचआरसी की समिति मंगलवार को हितधारकों के साथ बातचीत करेगी

बंगाल चुनाव बाद हिंसा: एनएचआरसी की समिति मंगलवार को हितधारकों के साथ बातचीत करेगी

कोलकाता, 28 जून राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) द्वारा गठित एक समिति ने फैसला किया है कि वह पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव बाद हिंसा के दौरान हुए कथित मानवाधिकार उल्लंघनों को लेकर हितधारकों से मंगलवार को भी बातचीत करेगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि काफी संख्या में लोगों द्वारा मामला दर्ज कराने के लिए आने के कारण यह फैसला किया गया है।

बंगाल के दौरे पर आए एनएचआरसी की समिति द्वारा रविवार से दो दिनों तक विभिन्न हितधारकों के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम था, जो अब तीसरे दिन भी होगा।

अधिकारी ने सोमवार को कहा, ‘‘आज काफी संख्या में लोग आए। कल (मंगलवार को) भी बातचीत करने का फैसला किया गया है। ’’

आयोग के अध्यक्ष ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश पर यह समिति गठित की थी। अदालत ने चुनाव बाद हिंसा के दौरान हुए मानवाधिकार उल्लंघनों के आरोपों की जांच के लिए इसका गठन किया था।

अधिकारी ने बताया कि समिति इस मुद्दे पर मंगलवार को पश्चिम बंगाल राज्य मानवाधिकार आयोग कार्यालय, साल्ट लेक में शिकायतें प्राप्त करेगी।

समिति के सदस्यों ने साल्ट लेक में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्टाफ ऑफिसर मेस में सोमवार तक पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी शिकायतें ली।

एनएचआसी अधिकारी के मुताबिक समिति और आयोग के कई दल राज्य के विभिन्न स्थानों का दौरा कर रहे हैं तथा आरोपों की जांच कर रहे हैं।

उच्च न्यायालय के पांच न्यायाधीशों की पीठ ने 18 जून को निर्देश दिया था कि समिति आगे उठाये जाने वाले कदमों के बारे में भी सुझाव देगी, ताकि कथित पीड़ित अपने घरों में शांतिपूर्वक रह सकें तथा अपना रोजगार या कारोबार कर सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal post-poll violence: NHRC committee to hold talks with stakeholders on Tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे