सांस लेने में तकलीफ के बाद बंगाल के मंत्री आईसीयू में स्थानांतरित
By भाषा | Updated: October 25, 2021 13:28 IST2021-10-25T13:28:10+5:302021-10-25T13:28:10+5:30

सांस लेने में तकलीफ के बाद बंगाल के मंत्री आईसीयू में स्थानांतरित
कोलकाता, 25 अक्टूबर पश्चिम बंगाल के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी को सांस लेने में गंभीर समस्या होने के बाद सोमवार को सुबह सरकारी एसएसकेएम (सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल) अस्पताल के आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में स्थानांतरित किया गया।
अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि करीब 70 वर्षीय मुखर्जी को रविवार को नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन रात में उनके सीने में दर्द हुआ और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई।
उन्होंने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘‘उनका आईसीयू में उपचार किया जा रहा है और इस समय उनकी हालत स्थिर है। चिकित्सकों का एक दल मंत्री के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रख रहा है।’’
इससे पहले, नारद स्टिंग मामले में जमानत याचिका पर कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाए जाने के बाद प्रेसीडेंसी जेल भेजे गए मुखर्जी को इसी प्रकार की बीमारी के कारण मई में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।