बंगाल इमाम एसोसिएशन सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा किए जाने के खिलाफ

By भाषा | Updated: May 10, 2021 01:09 IST2021-05-10T01:09:56+5:302021-05-10T01:09:56+5:30

Bengal Imam Association collectively against Eid prayers | बंगाल इमाम एसोसिएशन सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा किए जाने के खिलाफ

बंगाल इमाम एसोसिएशन सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा किए जाने के खिलाफ

कोलकाता, नौ मई बंगाल इमाम एसोसिएशन ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर ईद की नमाज सामूहिक रूप से अदा नहीं करने की रविवार को अपील की।

बंगाल में 26 हजार से अधिक मस्जिदों का प्रतिनिधित्व करने वाली एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद याहया ने पत्रकारों से कहा कि कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए बहुत छोटे समूह में नमाज अदा की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा, ''मौजूदा हालात के चलते देश की पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था गंभीर संकट में है। हमें सावधानी बरतते हुए नमाज के दौरान लोगों को जमा नहीं होने देना चाहिए।''

याहया ने कहा, ''यदि हम धैर्य रखें और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रत्येक जरूरी पाबंदी का पालन करें तो तीसरी लहर को आने से रोक सकते हैं।''

ईद-उल-फितर 13 या 14 मई को मनाई जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal Imam Association collectively against Eid prayers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे