तूफान ‘यास’ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए बंगाल ने 1,000 करोड़ रुपये खर्च किये: ममता

By भाषा | Updated: July 16, 2021 01:07 IST2021-07-16T01:07:17+5:302021-07-16T01:07:17+5:30

Bengal has spent Rs 1,000 crore to help those affected by cyclone 'Yas': Mamata | तूफान ‘यास’ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए बंगाल ने 1,000 करोड़ रुपये खर्च किये: ममता

तूफान ‘यास’ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए बंगाल ने 1,000 करोड़ रुपये खर्च किये: ममता

कोलकाता, 15 जुलाई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य ने तीन जिलों के तटीय क्षेत्रों में पिछले दिनों चक्रवाती तूफान ‘यास’ से प्रभावित लोगों के पुनर्वास और राहत के लिए अपने कोष से 1,000 करोड़ रुपये खर्च किये हैं।

बनर्जी ने इस बात पर खेद जताया कि केंद्र ने मई में तूफान से बड़े स्तर पर हुई तबाही के लिए राज्य द्वारा मांगे गये 20,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का छोटा सा हिस्सा भी नहीं दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार 300 करोड़ रुपये की सहायता की बात कर रही है। उन्होंने यह राशि चक्रवात राहत के रूप में नहीं बल्कि राज्य के बकाया अग्रिम धन के हिस्से के तौर पर दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal has spent Rs 1,000 crore to help those affected by cyclone 'Yas': Mamata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे