बंगाल के राज्यपाल ने बम धमाके में मंत्री के घायल होने की एनआईए जांच की मांग की

By भाषा | Updated: February 18, 2021 21:17 IST2021-02-18T21:17:53+5:302021-02-18T21:17:53+5:30

Bengal Governor demands NIA probe into Minister's injuries in the bomb blast | बंगाल के राज्यपाल ने बम धमाके में मंत्री के घायल होने की एनआईए जांच की मांग की

बंगाल के राज्यपाल ने बम धमाके में मंत्री के घायल होने की एनआईए जांच की मांग की

कोलकाता, 18 फरवरी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुर्शिदाबाद में एक रेलवे स्टेशन पर हुए उस बम धमाके की जांच एनआईए से कराने की मांग की, जिसमें राज्य के मंत्री जाकिर हुसैन और कुछ अन्य लोग घायल हो गए थे।

प्रदेश के श्रम मंत्री को आज शाम यहां एक अस्पताल में देखने पहुंचे राज्यपाल ने वारदात की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना की बेहद “विशेषज्ञ जांच” किये जाने की आवश्यकता है।

धनखड़ ने संवाददाताओं से कहा, “मैं आश्वस्त हूं कि इसमें राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा जांच कराए जाने की संभावना है, जिसके पास इस मामले को देखने के लिये जरूरी विशेषज्ञता है।”

इस वारदात को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और नृशंस करार देते हुए उन्होंने कहा कि यह इस बात का याद दिलाती है कि हिंसा समाधान नहीं है और इसका समाज में कोई स्थान नहीं है।

उन्होंने कहा, “इस तरह की वारदात हमारे समाज के लिये शर्म की बात है और मैं समझता हूं कि प्रदेश सरकार ने विशेष जांच दल गठित कर दिया है।” राज्यपाल ने कहा कि हाल के दिनों में राज्य में बढ़ती हिंसा चिंता का विषय है।

इसबीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शाम को राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की, जो एक घंटे से भी ज्यादा समय तक चली।

धनखड़ ने कहा कि उन्होंने शासन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की “जिससे हमें राज्य में बनते परिदृश्य की पूरी तस्वीर पता चले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal Governor demands NIA probe into Minister's injuries in the bomb blast

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे