सौमित्र चटर्जी को श्रद्धांजलि के तौर पर ‘अपुर संसार पार्क’ बनाएगी बंगाल सरकार

By भाषा | Published: November 28, 2020 06:14 PM2020-11-28T18:14:08+5:302020-11-28T18:14:08+5:30

Bengal government to build 'Apur Sansar Park' as tribute to Saumitra Chatterjee | सौमित्र चटर्जी को श्रद्धांजलि के तौर पर ‘अपुर संसार पार्क’ बनाएगी बंगाल सरकार

सौमित्र चटर्जी को श्रद्धांजलि के तौर पर ‘अपुर संसार पार्क’ बनाएगी बंगाल सरकार

कोलकाता, 28 नवंबर पश्चिम बंगाल सरकार ने दिवंगत अभिनेता सौमित्र चटर्जी की पहली फिल्म ‘अपुर संसार’ के नाम पर कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में पार्क बनाने का निर्णय किया है। यह जानकारी शनिवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

पश्चिम बंगाल आवास आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (एचआईडीसीओ) ने बोली लगाने वालों से रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) आमंत्रित की है ताकि निर्णय किया जा सके कि फिल्म पर आधारित थीम को कैसे क्रियान्वित किया जाए। यह जानकारी इसके अध्यक्ष देबाशीष सेन ने दी।

चटर्जी ने 1959 में आई फिल्म में ‘अपु’ का किरदार निभाया था, जो फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की अपु ट्रायोलॉजी का हिस्सा है।

सेन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘बोली लगाने वालों से कहा गया है कि थीम को प्रोजेक्ट करने के तरीकों पर निर्णय करें -- कि क्या थ्री डी लगाए जाएंगे या अन्य चीजें। जब वे विस्तार से विचार सौंपेंगे तब हमारा पैनल निर्णय करेगा कि किस अवधारणा को लिया जाए और फिर परियोजना पर काम शुरू होगा।’’

प्रस्तावित पार्क न्यू टाउन में स्नेहोदिया हाउसिंग के पास बनाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal government to build 'Apur Sansar Park' as tribute to Saumitra Chatterjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे