बंगाल चुनावः पीएम मोदी बोले-मतदान के बाद तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी की बौखलाहट बढ़ती जा रही...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 1, 2021 17:09 IST2021-04-01T17:08:15+5:302021-04-01T17:09:35+5:30
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बंगाल के लिए हमारा सपना बहुत बड़ा है। बंगाल के लिए हमारा संकल्प बहुत बड़ा है। ये हम सभी मिलकर पूरा करेंगे। इसलिए इस बार, जोर से छाप- कमल छाप।

हम तिरंगे की आन-बान-शान के लिए मर मिटने वाले लोग हैं।
जयनगरः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला और दावा किया कि दो मई के बाद राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी और उसके सीटों की संख्या 200 के भी पार चली जाएगी।
एक चुनावी रैली को यहां संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘ पहले चरण के मतदान के बाद तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष की बौखलाहट और बढ़ गई है। ‘‘जय श्री राम’’ के आह्वान और दुर्गा विसर्जन से उन्हें पहले ही परेशानी थी, अब उन्हें तिलक और भगवा वस्त्र से भी दिक्कत होने लगी है तथा उनके लोग चोटी रखने वालों को राक्षस कह रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में असली परिवर्तन बस एक महीने दूर है। भाजपा की जीत का आंकड़ा 200 के भी पार जाएगा।’’ मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित अन्य गैर-भाजपा नेताओं को पत्र लिखे जाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पहले चरण का मतदान होने के बाद ‘दीदी’ की बौखलाहट और बढ़ गई है। कल ही दीदी ने देश के कई नेताओं को संदेश भेजकर मदद की अपील की है। जो लोग दीदी की नजर में बाहरी हैं, टूरिस्ट हैं, जिन्हें वो कभी मिलने तक का समय नहीं देती थीं, अब उनसे समर्थन मांग रही हैं।’’
Sometimes Didi calls me a tourist, sometimes an outsider. Didi, you consider infiltrators as your own but call children of Bharat Mata as outsiders. Didi, stop distinguishing people & insulting the Constitution by labelling people as outsiders: PM Narendra Modi in Uluberia https://t.co/t1RouIC9typic.twitter.com/4n16A8bavZ
— ANI (@ANI) April 1, 2021
प्रधानमंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को पहले ही गाली दे चुकी हैं और निर्वाचन आयोग को कटघरे में खड़ा कर चुकी है। उन्होंने कहा, ‘‘आपकी (बनर्जी की) बौखलाहट बंगाल के लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। आपने बंगाल के साथ विश्वासघात किया है और अब आप बंगाल की परंपरा और यहां की मान मर्यादाओं का भी अपमान कर रही हैं।’’ उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल पहले से ही जानता है कि आपको ‘‘जय श्रीराम’’ और दुर्गा विसर्जन से दिक्कत रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब दीदी को तिलक से दिक्कत है। अब दीदी को भगवावस्त्र से दिक्कत है। और तो और अब दीदी के लोग चोटी रखने वालों को राक्षस कहने लगे हैं।’’ मोदी ने आरोप लगाया कि समाज के एक वर्ग को खुश करने के लिए उनके द्वारा ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘वोट के लिए किसी को खुश करना है तो यह आपका अधिकार है लेकिन पश्चिम बंगाल के लोगों की आस्था को, रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद तथा चैतन्य महाप्रभु की पहचान को मैं गाली नहीं देने दूंगा।’’
भाजपा वो पार्टी है जो बंगाल के सपूत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्पों से जुड़ी है।
— BJP (@BJP4India) April 1, 2021
जिस तिरंगे के लिए उन्होंने अपना बलिदान दिया, भाजपा उस तिरंगे को कश्मीर से कन्याकुमारी तक, पूरे शान से फहरा रही है।
हम तिरंगे की आन-बान-शान के लिए मर मिटने वाले लोग हैं।
- पीएम @narendramodipic.twitter.com/ikqf9RJguK
प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी पर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के खिलाफ ‘‘दुश्मनी की भाषा’’ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि यह उनकी राजनीतिक समझ पर सवाल पैदा करता है। उन्होंने कहा, ‘‘आप भूल गई हैं कि आपने सीएम के नाते संविधान की शपथ ली हुई है। भारत का संविधान आप को दूसरे राज्यों के लोगों का इस तरह अपमान करने की इजाज नहीं देता है। आप चाहे जितनी मेरी बेइज्जती कर लीजिए, मुझे गाली दीजिए लेकिन दीदी मेरा आग्रह है आपसे कि देश के संविधान का अपमान मत करिए।
बाबा साहब आंबेडकर की भावना का अपमान मत करिए।’’ अपने बांग्लादेश दौरे के दौरान प्रसिद्ध जोशेरेश्वरी मंदिर जाने और वहां मतुआ समाज के आध्यात्मिक गुरु की पूजा अर्चना करने पर ममता बनर्जी द्वारा आपत्ति जताने पर प्रधानमंत्री ने हैरानी जताई।
उन्होंने कहा, ‘‘ये देखकर भी दीदी का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया।’’ उन्होंने लोगों से पूछा, ‘‘मां काली के मंदिर में जाना गलत है क्या? हरीचंद ठाकुर जी को प्रणाम करना गलत है क्या?’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी परंपरा पर हमेशा गर्व करने वाले लोग हैं।’’