बंगाल मादक पदार्थ मामला: दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 10, 2021 13:37 IST2021-03-10T13:37:13+5:302021-03-10T13:37:13+5:30

Bengal drug case: two people arrested | बंगाल मादक पदार्थ मामला: दो लोग गिरफ्तार

बंगाल मादक पदार्थ मामला: दो लोग गिरफ्तार

कोलकाता, 10 मार्च कोलकाता से मादक पदार्थ के उस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें पहले भाजपा के दो नेताओं को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एन्टाल्ली से गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति के पास से 10 ग्राम कोकीन भी बरामद की गई है और पोद्दार कोर्ट इलाके की केआईटी इमारत से भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ ये दोनों मादक तस्कर न्यू अलीपुर में कोकीन तस्करी मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की मदद करते थे। इन्हें आज दिन में अदालत में पेश किया जाएगा।’’

अधिकारी ने बताया कि स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीसी) अधिनियम के तहत इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा की राज्य सचिव पामेला गोस्वामी और दो अन्य को 19 फरवरी को दक्षिण कोलकाता के न्यू अलीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। गोस्वामी की कार से 90 ग्राम कोकीन बरामद हुई थी।

वहीं, भाजपा राज्य समिति के सदस्य राकेश सिंह को पूर्वी बर्धमान जिले के गलसी से 23 फरवरी को उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह कथित तौर पर भागने की कोशिश कर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal drug case: two people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे