बंगाल उपचुनाव : भवानीपुर में ममता को भारी बढ़त, मुर्शिदाबाद की दो सीटों पर भी टीएमसी आगे

By भाषा | Updated: October 3, 2021 13:25 IST2021-10-03T13:25:13+5:302021-10-03T13:25:13+5:30

Bengal by-elections: Mamta gets huge lead in Bhawanipur, TMC ahead in two seats of Murshidabad | बंगाल उपचुनाव : भवानीपुर में ममता को भारी बढ़त, मुर्शिदाबाद की दो सीटों पर भी टीएमसी आगे

बंगाल उपचुनाव : भवानीपुर में ममता को भारी बढ़त, मुर्शिदाबाद की दो सीटों पर भी टीएमसी आगे

कोलकाता/बरहामपुर, तीन अक्टूबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर उपचुनाव में रविवार को 10वें चरण की मतगणना के बाद 31,645 मतों से आगे चल रही हैं। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) मुर्शिदाबाद की समसेरगंज और जांगीपुर सीटों पर भी आगे चल रही है। इन दोनों विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए भी मतगणना चल रही है।

दसवें चरण की मतगणना के बाद आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट से टीएमसी की उम्मीदवार बनर्जी को 42,122 मत मिले हैं। उनकी करीबी प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी की प्रियंका टिबरेवाल को 10,477 मत जबकि माकपा के श्रीजीब बिस्वास को 1,234 मत मिले हैं।

भवानीपुर में कुल 21 चरणों में मतगणना होगी। बनर्जी को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए यह चुनाव जीतना होगा।

समसेरगंज में टीएमसी उम्मीदवार अमीरुल इस्लाम पांचवें चरण की मतगणना के बाद 3,768 मतों से आगे चल रहे हैं। उन्हें 19,751 मत मिले हैं जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के जैदुर रहमान को 15,983 मत मिले हैं।

जांगीपुर में टीएमसी प्रत्याशी जाकिर हुसैन 15,643 मतों से आगे चल रहे हैं। हुसैन को अब तक 25,572 मत मिले और उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सुजीत दास को 9,929 मत मिले हैं। इन सीटों पर मतदान 30 सितंबर को हुआ था।

बनर्जी के भारी बढ़त हासिल करने की खबरें मिलने के बाद टीएमसी समर्थक हरा ‘गुलाल’ लेकर जश्न मनाने के लिए सड़कों पर उतर आए। वहीं, भाजपा और माकपा के प्रदेश कार्यालयों में वीरानी छायी रही।

टिबरेवाल ने शनिवार रात को कलकत्ता उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को पत्र लिखकर उनसे चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद हिंसा की किसी तरह की घटना को रोकने के लिए एहतियातन कदम उठाने का पुलिस को आदेश देने का अनुरोध किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal by-elections: Mamta gets huge lead in Bhawanipur, TMC ahead in two seats of Murshidabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे