लाइव न्यूज़ :

दिल्ली में डीएमआरसी परियोजनाओं से संबंधित याचिका पर सुनवाई के वास्ते पीठ गठित : न्यायालय

By भाषा | Updated: October 1, 2021 22:15 IST

Open in App

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) को बताया कि उसने उसकी उस याचिका पर सुनवाई के लिए एक पीठ का गठन किया है जिसमें दावा किया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कुछ परियोजनाओं पर चल रहे निर्माण कार्य पेड़ों की कटाई के लिए अनुमति नहीं मिलने के कारण रुके हुए हैं, जिससे उसे प्रतिदिन लगभग 3.5 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हो रहा है।

प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा, "मुझे लगता है, हमने इस पर सुनवाई के लिए एक पीठ का गठन किया है।"

मेहता ने कहा, “मजदूर बेकार बैठे हैं और निर्माण कार्य रुका हुआ है।’’ उन्होंने कहा कि डीएमआरसी को प्रति दिन 3.5 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।

मेहता ने तब संतोष व्यक्त किया जब प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि पीठ इस मुद्दे से अवगत है और उसने पीठ का गठन किया है।

विधि अधिकारी ने सात सितंबर को तत्काल सुनवाई के लिए डीएमआरसी की याचिका का उल्लेख किया था।

मेहता ने कहा था कि परियोजना रुकी होने के कारण करीब 3,000 कर्मचारी खाली बैठे हैं और अनुमति के अभाव में कोई निर्माण कार्य नहीं होने से डीएमआरसी को प्रतिदिन 3.4 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

मेहता ने कहा था कि डीएमआरसी ने लंबित जनहित याचिका (पीआईएल)- शीर्षक ‘टी एन गोदावरम बनाम भारत संघ’ में अंतरिम आवेदन दायर किया है जो वन संरक्षण समेत अन्य मुद्दों से संबंधित है।

डीएमआरसी के चौथे चरण की विस्तार योजना के लिए राष्ट्रीय राजधानी में पेड़ों की कटाई जरूरी है।

डीएमआरसी ने जनकपुरी-आरके आश्रम, मौजपुर-मजलिस पार्क और एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर के विस्तार कार्य के लिए 10,000 से अधिक पेड़ों की पहचान की है और उन्हें काटने के लिए आवश्यक अनुमति नहीं मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यआखिर क्यों ब्रिटेन छोड़ रहे भारतीय डॉक्टर?, स्वास्थ्य वीजा में 67 आई नर्सिंग में 79 प्रतिशत की कमी, क्या कम वेतन और जीवनयापन मुख्य समस्याएं, जानें 5-6 डॉक्टरों ने क्या कहा?

क्रिकेटअभ्यास छोड़ 6 दिन शराब पीने में बिताए खिलाड़ी?, इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा- कोच बने रहने का फैसला मेरे हाथ में नहीं, 18 मैच से ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट नहीं जीता इंग्लैंड

कारोबारGold Rate Today: सोना रिकॉर्ड 1,38,381 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 2,16,596 रुपये प्रति किग्रा, रुपये 89.73 प्रति डॉलर और सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट

विश्वढाका में ‘प्रोथोम आलो’ और ‘द डेली स्टार’ कार्यालयों में तोड़फोड़-आगजनी, बांग्लादेशी पत्रकारों ने कहा-अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अब मुख्य मुद्दा नहीं, जीवित रहने का अधिकार खतरे में

क्राइम अलर्टदिल्ली मोहन गार्डनः 30 साल की पत्नी आरती की गला घोंटकर हत्या, पति ने 3 नाबालिग बच्चों के सामने मारा, फरार

भारत अधिक खबरें

भारतChaudhary Charan Singh: गांव, गरीब और किसानों को समर्पित?,पीएम मोदी और सीएम योगी ने एक्स पर शेयर किया वीडियो

भारतनेशनल हेराल्ड मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होगा?, पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा-भारत में ऐसा नहीं हो सकता चोरी करके आदमी बच जाए

भारतभारत रत्न चौधरी चरण सिंह जयंतीः किसानों की बुलंद आवाज थे चौधरी चरण सिंह

भारतकफ सीरप मामले में सीबीआई जांच नहीं कराएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा - अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट