पश्चिम बंगाल स्थित बेलूर मठ 18 अगस्त से पुनः खुलेगा

By भाषा | Updated: August 11, 2021 17:11 IST2021-08-11T17:11:59+5:302021-08-11T17:11:59+5:30

Belur Math in West Bengal will reopen from August 18 | पश्चिम बंगाल स्थित बेलूर मठ 18 अगस्त से पुनः खुलेगा

पश्चिम बंगाल स्थित बेलूर मठ 18 अगस्त से पुनः खुलेगा

कोलकाता, 11 अगस्त रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ को 18 अगस्त से श्रद्धालुओं और आगंतुकों के लिए प्रतिदिन लगभग पांच घंटे खोला जाएगा।

एक प्रवक्ता ने बुधवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि कोविड-19 की स्थिति में सुधार के मद्देनजर, 18 अगस्त से मठ प्रतिदिन सुबह आठ बजे से 11 बजे तक तथा शाम चार बजे से पौने पांच बजे तक खोला जाएगा।

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते बेलूर मठ को 22 अप्रैल से बंद कर दिया गया था। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 24 जुलाई को मठ खोला गया था।

प्रवक्ता ने बताया कि श्रद्धालुओं और आगंतुकों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लेने का प्रमाण पत्र और पहचान पत्र, प्रवेश द्वार पर दिखाना होगा जिसके बाद उन्हें मठ में प्रवेश दिया जाएगा।

टीके का प्रमाण पत्र नहीं होने की स्थिति में पिछले 72 घंटे में जांच का कोविड निगेटिव प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Belur Math in West Bengal will reopen from August 18

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे