बेलगावी में शीतकालीन सत्र का आयोजन करने की संभावना: कर्नाटक के मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: September 26, 2021 18:47 IST2021-09-26T18:47:54+5:302021-09-26T18:47:54+5:30

Belagavi likely to hold winter session: Karnataka CM | बेलगावी में शीतकालीन सत्र का आयोजन करने की संभावना: कर्नाटक के मुख्यमंत्री

बेलगावी में शीतकालीन सत्र का आयोजन करने की संभावना: कर्नाटक के मुख्यमंत्री

बेलगावी (कर्नाटक), 26 सितंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि सरकार दिसंबर में बेलगावी जिले में राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आयोजन करने पर विचार कर रही है और तब तक ज्यादातर सरकारी कार्यालयों को यहां स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

बोम्मई ने कहा, ‘‘बेलगावी से तीन अक्टूबर से चीनी निदेशालय का कामकाज शुरू करने के आदेश पहले ही जारी किए जा चुके हैं और अधिकारियों को भी इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं। कुछ सरकारी कार्यालयों को यहां स्थानांतरित करने के आदेश भी जारी किए गए हैं, जबकि कुछ अन्य कार्यालयों के लिए आदेश अभी जारी किया जाना बाकी है। हम इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करेंगे।’’

मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिसंबर में यहां विधानमंडल का सत्र आयोजित करने का विचार है। इसे मंजूरी के लिए मंत्रिपरिषद के समक्ष रखा जाएगा और दिसंबर तक यहां जितने भी कार्यालय स्थानांतरित किए जा सकते हैं, उन्हें स्थानांतरित कर दिया जाएगा।’’ विपक्ष के नेता सिद्धरमैया और विधान परिषद के अध्यक्ष बसवराज होराट्टी ने सरकार से बेलगावी में विधायिका का मॉनसून सत्र आयोजित करने का आग्रह किया था लेकिन यह राज्य की राजधानी बेंगलुरु में 13 से 24 सितंबर तक आयोजित किया गया था।

यदि योजना के अनुसार दिसंबर में सत्र आयोजित किया जाता है तो 2019 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में आने के बाद बेलगावी में विधानमंडल का यह पहला सत्र होगा। बाढ़ और कोविड-19 महामारी के कारण पिछले दो वर्षों में बेलगावी में सत्र आयोजित नहीं किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Belagavi likely to hold winter session: Karnataka CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे