संजय गांधी की मौत व गुजरात भूकंप की भविष्यवाणी कर बेजान दारूवाला ने बटोरी थी सुर्खियां

By अनुराग आनंद | Updated: May 29, 2020 20:52 IST2020-05-29T19:40:05+5:302020-05-29T20:52:47+5:30

संजय गांधी की मौत की भविष्यवाणी भी बेजन दारूवाला ने ही की थी।

Bejan Daruwala made headlines by predicting Sanjay Gandhi's death and Gujarat earthquake | संजय गांधी की मौत व गुजरात भूकंप की भविष्यवाणी कर बेजान दारूवाला ने बटोरी थी सुर्खियां

बेजान दारूवाला

Highlightsसाल 2004 में कांग्रेस के सत्ता में आने से पहले ही दारूवाला ने बता दिया था कि मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।कई ऐसे मामले भी हैं जब दारूवाला की भविष्यवाणी सच साबित न हो सकी।

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक हजारों लोगों की मौत हो गई है। आज (शुक्रवार) देश के बड़े ज्योतिषी बेजन दारूवाला का भी निधन हो गया। बेजन कोरोना संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती थे। पारसी परिवार से ताल्लुक रखने वाले बेजान देश में घटने वाली कई बड़ी घटनाओं को लेकर पहले ही भविष्यवाणी करके सुर्खियों में आ गए थे।

डीएनए रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे ही दारूवाला की भविष्यवाणी से जुड़े कई किस्से हैं। संजय गांधी की मौत की भविष्यवाणी भी बेजन दारूवाला ने ही की थी। इसके अलावा राजनीति से जुड़ी कई सटीक भविष्यवाणियों के लिए उनका जिक्र किया जाता है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के सरकार बनाने की भविष्यवाणी भी बेजन दारूवाला ने ही की थी। यही नहीं बेजन दारूवाला ने करगिल से लेकर गुजरात भूकंप जैसी कई भविष्यवाणियां भी दारूवाला ने ही की थी। साल 2004 में कांग्रेस के सत्ता में आने से पहले ही दारूवाला ने बता दिया था कि मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

आपको बता दें कि कई ऐसे मामले भी हैं जब दारूवाला की भविष्यवाणी सच साबित न हो सकी। साल 2003 के विश्व कप में दारूवाला ने दक्षिण अफ्रीका के विश्व चैंपियन बनने की भविष्यवाणी की थी। लेकिन उस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया तीसरी बार चैंपियन बना था।

वहीं, साल 2007 के विश्व कप से पहले दारूवाला ने भारत के विश्व चैंपियन बनने की संभावना जताई थीं। उन्होंने यह भी कहा था कि राहुल द्रविड़ या मुनाफ पटेल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट होंगे। जबकि भारत इस वर्ल्ड कप में जल्द ही बाहर हो गया था।

बेजान दारूवाला भगवान गणेश के भक्त थे और कई बड़ी भविष्यवाणियां कर चुके थे। हाल ही में उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर भी भविष्यवाणी की थी और कहा था कि कोरोना वायरस के कारण अब एक कठिन समय होने वाला है।

Web Title: Bejan Daruwala made headlines by predicting Sanjay Gandhi's death and Gujarat earthquake

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे