संसद के विशेष सत्र से पहले पीएम मोदी बोले- ये ऐतिहासिक निर्णय का सत्र होगा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 18, 2023 10:47 AM2023-09-18T10:47:35+5:302023-09-18T10:49:27+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये सत्र छोटा है लेकिन समय के हिसाब से बड़ा सत्र है। ये ऐतिहासिक निर्णय का सत्र होगा। उन्होंने आगे कहा कि भारत को हमेशा गर्व रहेगा कि हम G20 शिखर सम्मेलन के दौरान ग्लोबल साउथ की आवाज बने।

Before the special session of Parliament PM Modi said this will be a session of historic decisions | संसद के विशेष सत्र से पहले पीएम मोदी बोले- ये ऐतिहासिक निर्णय का सत्र होगा

ये सत्र छोटा है लेकिन समय के हिसाब से बड़ा सत्र है- पीएम मोदी

Highlightsये सत्र छोटा है लेकिन समय के हिसाब से बड़ा सत्र है- पीएम मोदीये ऐतिहासिक निर्णय का सत्र होगा - पीएम मोदी भारत को हमेशा गर्व रहेगा कि हम G20 शिखर सम्मेलन के दौरान ग्लोबल साउथ की आवाज़ बने - पीएम मोदी

नई दिल्ली: संसद के पांच दिन के विशेष सत्र के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये सत्र ऐतिहासिक निर्णयों का सत्र होगा। पीएम ने कहा कि चंद्रमा मिशन की सफलता ने हमारा तिरंगा चांद पर फहरा दिया है, शिव शक्ति प्वाइंट प्रेरणा का नया केंद्र बन गया है, तिरंगा प्वाइंट हमें गर्व से भर रहा है। जब ऐसी कोई उपलब्धि हासिल होती है तो दुनिया उसे आधुनिकता, विज्ञान और तकनीक से जोड़कर देखती है। पीएम ने कहा कि  जब ये क्षमता दुनिया के सामने आती है तो कई अवसर और संभावनाएं भारत के दरवाजे पर दस्तक देती हैं।

पीएम मोदी ने जी 20 की मेजबानी और सफलता पर कहा कि भारत को हमेशा गर्व रहेगा कि हम G20 शिखर सम्मेलन के दौरान ग्लोबल साउथ की आवाज़ बने और अफ्रीकी संघ G20 का स्थायी सदस्य बन गया। यह सब भारत के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है। पीएम ने कहा कि कल एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र 'यशोभूमि' भी देश को समर्पित किया गया।

बता दें कि संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरू हो रहा है। इस सत्र में कुल आठ विधेयक पेश किए जाएंगे जिनमें से सरकार चार विधेयकों को खुलासा कर चुकी है। पहले दिन सोमवार को आजादी के बाद 75 साल की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी और संसद को नए भवन में स्थानांतरित किया जाएगा। वहीं दूसरे दिन मंगलवार सुबह सभी सांसदों को ग्रुप फोटो के लिए बुलाया गया है।

दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां और नेता सरकार पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि संसद का विशेष सत्र तो बुलाया गया है लेकिन अब तक सरकार ने एजेंडा नहीं बताया है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि विशेष सत्र के साथ इतने सारे बिल पास करने की मंशा सरकार की क्यों हुई, इस बारे में सरकार को बताना चाहिए। विशेष सत्र एक मुद्दे को लेकर बुलाया जाता है और उसी पर चर्चा होती है, लेकिन इन्होंने खिचड़ी बना दी है ये बहुत अटपटा लग रहा है।

आप सांसद संजय सिंह भी ने भी सवाल उठाए और कहा, "कल ऑल पार्टी मीटिंग हुई जिसमें सरकार ने हमें ये बताने तक की जरूरत नहीं समझी कि इस विशेष सत्र में क्या मुद्दे हैं, कौन सा एजेंडा है, किस विषय पर चर्चा होगी... ये कहा गया कि 8 मुद्दों पर चर्चा होगी। वो 8 मुद्दे बिल के रूप में आएंगे या चर्चा के रूप में आएंगे, वे 8 मुद्दे क्या होंगे कुछ नहीं बताया गया।"

Web Title: Before the special session of Parliament PM Modi said this will be a session of historic decisions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे