Beed Sarpanch Murder Case: मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड ने किया आत्मसमर्पण?, बीड सरपंच हत्याकांड में वांछित आरोपी, जानें घटनाक्रम, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 31, 2024 14:54 IST2024-12-31T14:53:15+5:302024-12-31T14:54:11+5:30

Beed Sarpanch Murder Case: महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी एवं बीड जिले में एक सरपंच की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में वांछित वाल्मिक कराड ने मंगलवार को पुणे में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

Beed Sarpanch Murder Case Prime Accused Valmik Karad Surrenders At Pune's CID Headquarters 3 Weeks After Santosh Deshmukh's Killing Video watch | Beed Sarpanch Murder Case: मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड ने किया आत्मसमर्पण?, बीड सरपंच हत्याकांड में वांछित आरोपी, जानें घटनाक्रम, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsकानून एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय लागू किए गए थे।सीआईडी ​​कार्यालय के बाहर भारी पुलिस तैनाती की गई। महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के समर्थक भी घटनास्थल पर जुटने लगे। 

Beed Sarpanch Murder Case: बीड सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी और महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड ने मंगलवार को पुणे में सीआईडी ​​मुख्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया। सीआईडी ​​ने आत्मसमर्पण की पुष्टि करते हुए कहा कि उसे हिरासत में ले लिया। कराड के आत्मसमर्पण की अटकलें मंगलवार सुबह शुरू हुईं, जिसके कारण सीआईडी ​​कार्यालय के बाहर भारी पुलिस तैनाती की गई। महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के समर्थक भी घटनास्थल पर जुटने लगे। कानून एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय लागू किए गए थे।

पुलिस के पास जाने से पहले कराड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उसने आत्मसमर्पण करने की घोषणा करते हुए दावा किया कि राजनीतिक प्रतिशोध के कारण हत्या के मामले में उसका नाम जोड़ा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि बीड के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का नौ दिसंबर को अपहरण कर हत्या कर दी गई थी।

सरपंच की हत्या कथित तौर पर इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने बीड जिले में एक पवन ऊर्जा कंपनी से कुछ लोगों द्वारा जबरन वसूली करने की कोशिश का विरोध किया था। इस मामले में चार लोगों को पहले गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि कराड मंगलवार को अपने साथियों के साथ कार से पुणे के पाषाण इलाके में स्थित अपराध जांच विभाग (सीआईडी) कार्यालय पहुंचा।

पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। कराड ने सीआईडी ​​कार्यालय जाने से पहले एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘मैं बीड जिले के केज तालुका में मेरे खिलाफ दर्ज एक फर्जी मामले में पुणे में सीआईडी ​​अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर रहा हूं। संतोष देशमुख (की हत्या) के मामले में शामिल लोगों को दंडित किया जाना चाहिए और उन्हें फांसी की सजा दी जानी चाहिए।

मामले में मेरा नाम राजनीतिक प्रतिशोध के कारण लिया जा रहा है।’’ सरपंच की हत्या के मामले में कराड की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को हजारों लोगों ने बीड शहर में मौन विरोध मार्च निकाला था। विपक्षी दलों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने राकांपा मंत्री धनंजय मुंडे पर वाल्मीक कराड के साथ घनिष्ठ संबंध होने का आरोप लगाया है और इस मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए उनके इस्तीफे की मांग की है। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सरपंच की हत्या के मामले की न्यायिक जांच की घोषणा की है।

Web Title: Beed Sarpanch Murder Case Prime Accused Valmik Karad Surrenders At Pune's CID Headquarters 3 Weeks After Santosh Deshmukh's Killing Video watch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे