इनकम टैक्स की कथित रेड पर BBC ने दी प्रतिक्रिया, कहा- हम उम्मीद करते हैं...

By रुस्तम राणा | Published: February 14, 2023 04:49 PM2023-02-14T16:49:12+5:302023-02-14T17:01:45+5:30

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर BBC ने ट्विटर पर कहा कि "आयकर अधिकारी इस समय नई दिल्ली और मुंबई में बीबीसी कार्यालयों में हैं और हम पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं।"

BBC reacts to income tax 'survey' at Delhi, Mumbai offices: ‘We hope to have…’ | इनकम टैक्स की कथित रेड पर BBC ने दी प्रतिक्रिया, कहा- हम उम्मीद करते हैं...

इनकम टैक्स की कथित रेड पर BBC ने दी प्रतिक्रिया, कहा- हम उम्मीद करते हैं...

Highlightsआयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर BBC ने ट्वीट कर बताया, हम पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैंट्विटर पर बीबीसी ने आगे लिखा, हमें उम्मीद है कि यह स्थिति जल्द से जल्द सुलझ जाएगीदिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में आयकर विभाग सर्वेक्षण अभियान चला रहा है

नई दिल्ली: आयकर विभाग की कथित रेड पर बीबीसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बीबीसी न्यूज ने मंगलवार को कहा कि वह आयकर विभाग के साथ पूरा सहयोग कर रहा है। बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बीबीसी के मुंबई और दिल्ली ऑफिस पर सर्वे कर रहा है।

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर ने ट्विटर पर कहा कि "आयकर अधिकारी इस समय नई दिल्ली और मुंबई में बीबीसी कार्यालयों में हैं और हम पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं।"

बीबीसी ने आगे लिखा, "हमें उम्मीद है कि यह स्थिति जल्द से जल्द सुलझ जाएगी।" आयकर विभाग कथित कर चोरी की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में एक सर्वेक्षण अभियान चला रहा है। 

उधर, आयकर विभाग की इस कार्रवाई को लेकर सियासी पारा भी गरम है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल इस कार्रवाई की आलोचना कर रही हैं तो भाजपा ने बीबीसी को दुनिया का सबसे भ्रष्ट और बकवास कॉर्पोरेशन करार दिया है। 

कांग्रेस ने ब्रिटिश ब्रॉडकॉस्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के दफ्तरों पर आयकर विभाग के ‘सर्वे ऑपरेशन’ को लेकर मंगलवार को सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि।’’ 

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार में प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला हो रहा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार में समय-समय पर प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला होते रहा है। यह सब आलोचनात्मक आवाजों को दबाने के लिए किया गया है। यदि संस्थाओं का उपयोग विपक्ष और मीडिया को दबाने के लिए होगा, तो कोई भी लोकतंत्र नहीं बच सकता।’’

बता दें कि साल 2002 के गुजरात दंगों पर ब्रिटिश प्रसारक द्वारा दो-भाग के वृत्तचित्र का प्रसारण किये जाने के कुछ सप्ताह बाद यह औचक कार्रवाई हुई है। 

Web Title: BBC reacts to income tax 'survey' at Delhi, Mumbai offices: ‘We hope to have…’

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे