सिंचाई के पानी को लेकर दो गांवों के रहवासियों में हुई लड़ाई, एक की मौत

By भाषा | Updated: December 6, 2020 21:45 IST2020-12-06T21:45:32+5:302020-12-06T21:45:32+5:30

Battle of residents of two villages over irrigation water, one killed | सिंचाई के पानी को लेकर दो गांवों के रहवासियों में हुई लड़ाई, एक की मौत

सिंचाई के पानी को लेकर दो गांवों के रहवासियों में हुई लड़ाई, एक की मौत

सागर (मप्र), छह दिसंबर मध्यप्रदेश के सागर जिले के दो गांवों के रहवासियों में सिंचाई के पानी को लेकर हुई आपसी लड़ाई में रविवार को 50 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक दर्जन लोग घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह ने बताया कि सागर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बहरोल पुलिस थानांतर्गत दो गांवों बजडेगा और धांड़ के बीच सिंचाई के पानी के लिए विवाद हुआ।

उन्होंने कहा कि यह विवाद सगारी तालाब से सिंचाई के लिए नहर से पानी को छोड़ने और बंद करने पर हुआ था।

कुशवाह ने बताया, ’’विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों ने पत्थर एवं लाठियों से एक दूसरे पर हमला किया।

इससे खिलान यादव (50) निवासी धांड़ की मौत हो गई और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Battle of residents of two villages over irrigation water, one killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे