Bathinda firing: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सेना से मांगी रिपोर्ट, पंजाब सरकार ने भी बठिंडा पुलिस से रिपोर्ट तलब किया, जानें ताजा अपडेट

By अनिल शर्मा | Published: April 12, 2023 12:45 PM2023-04-12T12:45:52+5:302023-04-12T13:11:33+5:30

भारतीय सेना के दक्षिण-पश्चिम कमान के एक बयान के अनुसार, गोलीबारी की घटना सुबह 4:35 बजे हुई। बठिंडा के एसएसपी गुलनीत खुराना ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि सेना के एक जवान ने संभवत: सुरक्षित परिसर में दूसरों पर गोलियां चलाईं।

Bathinda firing Rajnath Singh sought report from Army Punjab govt called for Bathinda police report | Bathinda firing: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सेना से मांगी रिपोर्ट, पंजाब सरकार ने भी बठिंडा पुलिस से रिपोर्ट तलब किया, जानें ताजा अपडेट

Bathinda firing: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सेना से मांगी रिपोर्ट, पंजाब सरकार ने भी बठिंडा पुलिस से रिपोर्ट तलब किया, जानें ताजा अपडेट

Highlights केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना को लेकर सेना से रिपोर्ट मांगी है पंजाब सरकार ने भी बठिंडा पुलिस से रिपोर्ट तलब की है।  सैन्य स्टेशन पर परिवार के सदस्यों को घर के अंदर रहने के लिए कहा गया है।  वहीं परिसर के भीतर स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

बठिंडाःपंजाब के बठिंडा में सैन्य ठिकाने पर बुधवार को सुबह हुई गोलीबारी में चार लोगों की जान चली गई। राज्य पुलिस ने इसे ‘‘आपस में हुई गोलीबारी’’ की घटना बताया है। पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.पी.एस परमार ने बताया कि यह कोई आतंकवादी हमला नहीं है, किसी बाहर वाले ने हमला नहीं किया। यह आपस में हुई गोलीबारी की घटना है।

 केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना को लेकर सेना से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे इस मामले की ब्रीफिंग देंगे। उधर, पंजाब सरकार ने भी बठिंडा पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। 

गोलीबारी के बाद त्वरित प्रतिक्रिया दल तत्काल सक्रिय हो गए और इलाके को घेर लिया। फायरिंग की घटना के बाद बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के गेट बंद कर दिए गए हैं, वहीं सैन्य स्टेशन पर परिवार के सदस्यों को घर के अंदर रहने के लिए कहा गया है।  वहीं परिसर के भीतर स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

भारतीय सेना के दक्षिण-पश्चिम कमान के एक बयान के अनुसार, गोलीबारी की घटना सुबह 4:35 बजे हुई। बठिंडा के एसएसपी गुलनीत खुराना ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि सेना के एक जवान ने संभवत: सुरक्षित परिसर में दूसरों पर गोलियां चलाईं।

बठिंडा सैन्य स्टेशन एशिया का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा है और सेना के मुख्यालय 10 कोर का घर है। धुरी 'चेतक' वाहिनी दक्षिण पंजाब और उत्तर राजस्थान में पाकिस्तान के साथ भारत की सीमा की रक्षा के लिए है। 

बताया जा रहा है कि यहां से दो दिन पहले  28 राउंड कारतूस के साथ एक INSAS राइफल लापता हो गया था। संभावना जताई जा रही है कि हमले में इस राइफल का इस्तेमाल हो सकता है। सेना ने कहा कि सभी पहलुओं का पता लगाया जा रहा है। 

Web Title: Bathinda firing Rajnath Singh sought report from Army Punjab govt called for Bathinda police report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे