सावन में मीट की बिक्री पर बरेली में बवाल, अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम और भाजपा नेता पर हुआ हमला, चलीं तलवारें

By अनिल शर्मा | Updated: July 15, 2022 08:28 IST2022-07-15T08:01:54+5:302022-07-15T08:28:45+5:30

बरेली एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि इस क्षेत्र में मांस बेचने वाली दुकानों को लेकर कुछ लोगों को आपत्ति थी। सावन से पहले मीट की दुकानों को हटाने को लेकर विवाद हुआ।

Bareilly BJP leader including municipal team was attacked over stop sale of meat in Sawan | सावन में मीट की बिक्री पर बरेली में बवाल, अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम और भाजपा नेता पर हुआ हमला, चलीं तलवारें

सावन में मीट की बिक्री पर बरेली में बवाल, अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम और भाजपा नेता पर हुआ हमला, चलीं तलवारें

Highlightsबरेली एसएसपी अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि सावन में मीट बेचने को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थीमीट की दुकानों के हटाने गए नगर निगम के कर्मचारियों और भाजपा नेता पर हमला किया गयाअनिरुद्ध पंकज ने बताया कि हमले में भाजपा नेता अंकित शुक्ला भी घायल हो गए हैं

बरेलीः सावन की शुरुआत होते ही मीट की बिक्री को लेकर उत्तर प्रदेश के बरेली में विवाद शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि सावन में मांस बेचने को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी। मीट की दुकानों को हटाने को लेकर विवाद हुआ और फिर मामला हमले तक पहुंच गया। हमले में नगर निगम के कुछ कर्मचारी और भाजपा नेता घायल हो गए हैं।

बरेली एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि इस क्षेत्र में मांस बेचने वाली दुकानों को लेकर कुछ लोगों को आपत्ति थी। सावन से पहले मीट की दुकानों को हटाने को लेकर विवाद हुआ। एसएसपी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम की टीम पहुंची तो हंगामा होने लगा।

बताया जा रहा है कि अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयपाल सिंह के नेतृत्व में चार बजे राजेंद्र नगर में रामजानकी मंदिर के पास स्थित अल नवाज चिकन बिरयानी की दुकान पर अतिक्रमण हटाने पहुंची। नाले का पक्का निर्माण तोड़ने पर दुकान संचालकों की टीम के साथ नोकझोंक हो गई। हालांकि नगर निगम के कर्मचारी अपना कार्य करके लौट गए।

कुछ ही देर बाद एक समुदाय ने अपने साथियों के साथ वहां मौजूद भाजपा नेता एवं दवा व्यापारी अंकित भाटिया, हिंदू युवा वाहिनी के महानगर प्रभारी कमल राणा, नरेंद्र राणा आदि पर हमला कर दिया। इस पर दोनों पक्षों के लोग सामने आ गए। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और तलवारें चलीं।

अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि गुस्साए लोगों ने निगम की टीम पर हमला कर दिया। हमले में भाजपा नेता अंकित शुक्ला भी घायल हो गए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। 

 

Web Title: Bareilly BJP leader including municipal team was attacked over stop sale of meat in Sawan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे