कर्नाटक: BJP विधायक ने दिया विवादित बयान, कहा- इस बार चुनाव राम और अल्लाह के बीच

By रामदीप मिश्रा | Published: January 24, 2018 10:44 AM2018-01-24T10:44:52+5:302018-01-24T11:15:55+5:30

कर्नाटक के करकाला से बीजेपी विधायक सुनील कुमार ने एक रैली में कांग्रेस नेता और राज्यमंत्री रामनाथ राय पर हमला करते हुए ये बयान दिया।

Bantwal seat election is between Allah and Sri Rama says bjp mla sunil kumar | कर्नाटक: BJP विधायक ने दिया विवादित बयान, कहा- इस बार चुनाव राम और अल्लाह के बीच

bjp mla sunil kumar

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। एक स्थानीय बीजेपी विधायक तो यहां तक कह दिया है कि यह चुनाव राम और अल्लाह के बीच में होगा।   बीजेपी विधायक सुनील कुमार का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव राम और अल्लाह के बीच लड़ा जाएगा। हालांकि उसका यह बयान कांग्रेस नेता की टिप्पणी की प्रतिक्रिया पर आया है।

सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील दक्षिण कन्नड़ जिले की बंतवाल सीट से कांग्रेस विधायक और सरकार में राज्यमंत्री रामनाथ राय ने अपनी लगातार जीत का श्रेय अल्लाह और मुसलमानों के धर्मनिरपेक्ष रवैए को दिया है। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि बंतवाल से अगर मुझे छह बार विधायक बनने का अवसर मिला तो यह अल्लाह और मुसलमानों के धर्मनिरपेक्ष सोच की वजह से हुआ। 

इसके बाद कर्नाटक के करकाला से बीजेपी विधायक सुनील कुमार ने बंतवाल में आयोजित एक रैली में रामनाथ पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि यहां के मौजूदा विधायक रामनाथ राय हमेशा कहते हैं कि उन्हें मुस्लिम समुदाय के समर्थन से जीत मिली है। इस विधानसभा चुनाव में लड़ाई बीजेपी के राजेश नायक और रामनाथ राय के बीच नहीं है, यह तो अल्लाह और राम के बीच है।

खबरों के मुताबिक, बीजेपी नेता ने कहा कि लोगों को एक फैसला करना पड़ेगा, क्या हम लोग बार-बार अल्लाह को वोट देंगे या फिर उन्हें जो भगवान राम से प्यार करते हैं, बंतवाल में चुनाव का मुद्दा यही है। सुनील ने इस चुनाव को 'हिंदू स्वाभिमान का सवाल' बना दिया है।

बीजेपी नेता के बयान के बाद कांग्रेस ने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग जाने की बात कही है। मंत्री रामनाथ राय ने कहा कि बीजेपी चुनाव में धर्म का इस्तेमाल कर रही है। वह इस बयान की आयोग से शिकायत करेगी। 

Web Title: Bantwal seat election is between Allah and Sri Rama says bjp mla sunil kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे