आंध्रप्रदेश : बीजेपी सांसद ने सरकार पर किया हमला , कहा- भारत में गणेश उत्सव पर प्रतिबंध लगाना हमारी परंपराओं का अपमान है

By दीप्ती कुमारी | Published: September 8, 2021 08:42 AM2021-09-08T08:42:29+5:302021-09-08T08:48:33+5:30

गणेश उत्सव को लेकर आंध्रप्रदेश की सरकार पर बीजेपी हमलावर है । सांसद और ससंदीय मामलों के राज्यमंत्री एस वी मुरलीधरन ने कहा कि गणेश उत्सव पर प्रतिबंध लगाना बेहद अपमानजनक है ।

banning ganesh utsav an insult to indias rich traditions says sv muraleedharan attacks jagan govt | आंध्रप्रदेश : बीजेपी सांसद ने सरकार पर किया हमला , कहा- भारत में गणेश उत्सव पर प्रतिबंध लगाना हमारी परंपराओं का अपमान है

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsगणेश उत्सव के बहाने भाजपा नेता ने आंध्रप्रदेश सरकार पर साधा निशान मुरलीधरन ने कहा कि सरकार भारत की परंपराओं का अपमान कर रही है उन्होंने कहा कि आपके इस कदम के लिए लोग आपको कभी माफ नहीं करेंगे

हैदराबाद : केंद्रीय विदेश और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने गणेश उत्सव पर प्रतिबंध को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राज्य सरकार भारत की समृद्ध परंपराओं का अपमान कर रही है । गणेश उत्सव पर प्रतिबंध लगाना देश की समृद्ध परंपरा का अपमान करने जैसा है । भाजपा मंत्री का यह बयान वाईएसआरसीपी सरकार द्वारा चतुर्थी उत्सव पर प्रतिबंध लगाने के बाद आया है ।

अपने ट्वीट्स में मुरलीधरन ने कहा, “पहले हिंदू मंदिरों पर हमला होते हैं । अब गणेश उत्सव पर प्रतिबंध लगाना @ysjagan की सरकार हिंदू संस्कृति को नष्ट करने पर तुली हुई है । गणेश उत्सव एक राष्ट्रीय पर्व है, जो एकता का प्रतीक है । इसे प्रतिबंधित करना भारत की समृद्ध परंपराओं का अपमान है । शर्म आनी चाहिए ! लोग इस  कदम को कभी माफ नहीं करेंगे ।”

एक अन्य ट्वीट में, मंत्री ने दावा किया कि लोगों की ओर से आवाज उठाने या नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान करने से उनकी प्रतिबद्धता कभी कम नहीं होगी । उन्होंने कहा कि “एक बार अंग्रेजों ने अपने 1892 के जन-विरोधी विधान के माध्यम से भी ऐसा ही करने की कोशिश की थी लेकिन लोकमान्य ने गणेश उत्सव से करारा जवाब दिया । @BJP4Andhra भी लोगों के लिए लड़ना और भारत की परंपराओं की रक्षा करना जारी रखेगा । ”

भारत में जल्द ही गणेश उत्सव का शुभ दिन शुरू होने जा रहा है । इन दस दिनों में लोग भगवान गणेश की मिलकर पूजा करते है और विध्नहरता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं । वहीं कोरोना के कारण इस बार कई राज्यों में प्रतिबंध लगाने की बात कही जा रही है । गणेश पजा सबसे ज्यादा धूमधाम से महाराष्ट्र में मनाया जाता है । 
 

Web Title: banning ganesh utsav an insult to indias rich traditions says sv muraleedharan attacks jagan govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे