बस से प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त, तीन गिरफ्तार

By भाषा | Published: January 25, 2021 12:31 PM2021-01-25T12:31:48+5:302021-01-25T12:31:48+5:30

Banned tobacco product seized, three arrested | बस से प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त, तीन गिरफ्तार

बस से प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त, तीन गिरफ्तार

ठाणे, 25 जनवरी पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र आई एक लग्जरी बस में से नवी मुंबई पुलिस ने 1.58 लाख रुपये मूल्य के तंबाकू उत्पाद जब्त किये हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने सोमवार को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नवी मुंबई के तुरभे क्षेत्र में शनिवार को एक बस को जांच के लिये रोका था। वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस को पांच थैले मिले जिसमें एक नामी कंपनी के पान मसाला के पाउच और अन्य तंबाकू उत्पाद रखे थे, जिसकी कीमत 1.58 लाख रुपये है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने थैले के मालिक, बस चालक और सफाईकर्मी को गिरफ्तार करके वाहन जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। महाराष्ट्र में 2012 से ही गुटखा की बिक्री और उपभोग पर प्रतिबंध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Banned tobacco product seized, three arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे