बैंक की उप शाखा प्रबंधक मृत पाई गईं, ‘सुसाइड नोट’ में दो पुलिसकर्मियों का जिक्र

By भाषा | Updated: October 31, 2021 00:54 IST2021-10-31T00:54:30+5:302021-10-31T00:54:30+5:30

Bank's deputy branch manager found dead, 'suicide note' mentions two policemen | बैंक की उप शाखा प्रबंधक मृत पाई गईं, ‘सुसाइड नोट’ में दो पुलिसकर्मियों का जिक्र

बैंक की उप शाखा प्रबंधक मृत पाई गईं, ‘सुसाइड नोट’ में दो पुलिसकर्मियों का जिक्र

अयोध्या,30 अक्टूबर फैजाबाद में पंजाब नेशलन बैंक की शहानगंज शाखा की उप प्रबंधक शनिवार को अपने किराए के मकान में फंदे से लटकी पायी गईं। घटनास्थल से कथित तौर पर एक सुसाइड नोट मिला है,जिसमें दो पुलिसकर्मियों को इससे लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। पुलिस के अनुसार श्रद्धा गुप्ता (32) ने 2015 में क्लर्क के तौर पर बैंक में नौकरी शुरू की थी, इसके बाद उन्होंने विभागीय परीक्षा पास की और उनकी पदोन्नति हुई। वह 2018 से फैजाबाद में पदस्थ थीं।

उन्होंने बताया कि गुप्ता अविवाहित थीं और लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके से थीं और अपने परिवार से मिलने वहां जाती थीं।

पुलिस ने बताया कि आज सुबह जब दूधवाला आया और उसने दरवाजा खटखटाया,अंदर से कोई जवाब नहीं पा कर उसने मकान मालिक को इसकी जानकारी दी। दुरवाजा नहीं खुलने पर उन्होंने झांक कर अंदर देखा तो उसे फंदे से लटका पाया।

पुलिस ने बताया कि उन्हें एक नोट भी मिला है,जो कथित तौर पर उसका सुसाइड नोट है,जिसमें उसने एक पुलिस अधिकारी ,एक कांस्टेबल और एक अन्य व्यक्ति को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।

अभी यह पता नहीं चल सका है कि उसने अरोप क्या लगाए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bank's deputy branch manager found dead, 'suicide note' mentions two policemen

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे