बांकाः दामाद और सास में प्यार, रोड़ा बने ससुर की ईंट से मारकर हत्या, शादी के बाद से ससुराल में रह रहा था...

By एस पी सिन्हा | Updated: December 14, 2020 21:09 IST2020-12-14T21:07:46+5:302020-12-14T21:09:06+5:30

बिहार के बांका जिले में रजौन थाना क्षेत्र के लहोरिया गांव में दामाद ने ससुर की हत्या कर दी. ससुराल में रह रहा शख्स सास से प्यार कर रहा था.

banka son in law murdered father in law due to illegal relationship mother in law killed bihar | बांकाः दामाद और सास में प्यार, रोड़ा बने ससुर की ईंट से मारकर हत्या, शादी के बाद से ससुराल में रह रहा था...

मामला सामने आने के बाद पुलिस इस घटना की छानबीन में जुट गई है.

Highlightsघटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.हत्या का आरोप दामाद पर लगाया गया है, वारदात के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

पटनाः बिहार के बांका जिले में प्रेम-प्रसंग का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल, अवैध संबंध को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है.

इस हत्याकांड को किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी और उसके दामाद ने अंजाम दिया है, क्योंकि दामाद और सास एक-दूसरे से प्यार करते हैं. दोनों के बीच अनैतिक संबंध हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस इस घटना की छानबीन में जुट गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के बांका जिले में रजौन थाना क्षेत्र के लहोरिया ग्राम निवासी कलयुग पासवान (50 वर्षीय) की रविवार की देर रात निर्मम हत्या कर दी गई. मृतक की पत्नी और दामाद को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. कलयुग पासवान लुधियाना में रहकर मजदूरी करता था.

लॉकडाउन के दौरान कलयुग पासवान अपने गांव वापस आ गया था

लॉकडाउन के दौरान कलयुग पासवान अपने गांव वापस आ गया था. कुछ दिनों से कलयुग अपने घर से बाहर खेत में झोपड़ी बनाकर फसल की तैयारी करने के लिए रहते थे. रविवार रात वह खेत पर ही बने झोपड़ी में सो गए. आज सुबह उसका शव बरामद किया गया. हत्यारों ने कलयुग पासवान के चेहरे को बुरी तरह कुचल दिया था.

पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है. मृतक की पत्नी मीरा देवी एवं दामाद राजेश पासवान को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि अवैध संबंध के चलते दामाद ने ससुर को मौत के घाट उतार दिया. सास और दामाद के बीच कथित तौर पर अवैध संबंध की बात सामने आई है. दोनों के संबंध के बीच रास्ते का रोड़ा बन रहे ससुर को उसके ही दामाद ने मौत के घाट उतार दिया. 

कलयुग पासवान की बड़ी बेटी की शादी मुस्तफापुर में राजेश पासवान से हुई थी

इस घटना को लेकर जानकारी मिली है कि मृतक कलयुग पासवान की बड़ी बेटी की शादी मुस्तफापुर में राजेश पासवान से हुई थी. शादी के कुछ साल बाद ही दामाद राजेश घर जमाई बनकर ससुराल में ही रहने लगा. इस दौरान दामाद राजेश का अपनी सास के साथ अवैध संबंध शुरू हो गया.

सास-दामाद के बीच के रिश्ते की जानकारी सभी को हो गई थी. कलयुग का घर में रहना सास-दामाद के अवैध संबंध में रोडे़ की तरह खटकने लगा और अंततः उनकी नृशंस ढंग से हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से ग्रामीणों और परिजनों ने खुलेआम दोनों के अवैध संबंध के चलते ही हत्या होना बताया है.

इस बाबत बांका एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने हत्या की पुष्टि करते हुए मामले की जांच कर उचित करवाई करने की बात कही है. फिलहाल रजौन पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने हत्या को लेकर अवैध संबंध और दूसरे कारणों को ध्यान में रखते हुए जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. 

Web Title: banka son in law murdered father in law due to illegal relationship mother in law killed bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे