निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन

By भाषा | Updated: March 12, 2021 20:57 IST2021-03-12T20:57:42+5:302021-03-12T20:57:42+5:30

Bank workers protest against privatization | निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन

निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन

जयपुर,12 मार्च सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों को निजी हाथों में सौंपने के विरोध में बैंकों के कई संगठनों के कर्मचारियो व अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां अंबेडकर सर्किल के पास प्रदर्शन करके नारेबाजी की।

यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस के प्रदेश संयोजक महेश मिश्रा ने बताया कि देश में दस लाख बैंक कर्मचारी पिछले एक महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे है और 15 -16 मार्च को 2 दिन की देशव्यापी हड़ताल का आहृवान किया है।

उन्होंने बताया कि हड़ताल में पांच कर्मचारी तथा चार अधिकारी संगठन जिनमें ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज कनफेडरेशन, बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल बैंक एम्पलाइज फेडरेशन, नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स तथा चार अधिकारी संगठन ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर कनफेडरेशन, नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर हड़ताल में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही कामगार सेना ने भी हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया है जो कि रिजर्व बैंक में सहायक कर्मचारी यूनियन का प्रतिनिधित्व करती है।

उन्होंने बताया की सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी है इसलिए 15 और 16 मार्च को हम हड़ताल रखेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bank workers protest against privatization

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे