लाइव न्यूज़ :

2021 में 40 से अधिक दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट नए साल में कब-कब रहेगी बैंक में छुट्टी

By स्वाति सिंह | Updated: December 26, 2020 14:49 IST

आरबीआई के अनुसार 2021 में कुल मिलाकर बैंकों में 60 से अधिक हॉलीडे पड़ रहे हैं। बैंक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे सोमवार को बंद रहते हैं जबकि कई गहों पर स्थानीय त्योहारों के मौके पर भी बैंक बंद रहते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देनये साल में बैंक पूरे भारत में 40 दिनों से ज्यादा बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अवकाश की सूची जारी कर दी है।बैंक राष्ट्रीय अवकाश और सरकारी अवकाश के मौके पर बंद रहेंगे।

नये साल में बैंक पूरे भारत में 40 दिनों से ज्यादा बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अवकाश की सूची जारी कर दी है। बैंक राष्ट्रीय अवकाश और सरकारी अवकाश के मौके पर बंद रहेंगे। आरबीआई (RBI) के दिशा-निर्देशों के अनुसार देश में कार्यरत बैंक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं साथ ही देश के कई हिस्सों में वहां के स्थानीय त्योहार के मौके पर कुछ जगहों पर बैंक बंद रहते हैं।

हम आपको बता रहे हैं कि 2021 में बैंक कब-कब  बंद रहे हैं और किस दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगे। यहां देखें बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट-

नये साल के पहले महीने जनवरी में इस दिन बंद रहेंगे बैंक

1 जनवरी, शुक्रवार- नये साल का दिन

2 जनवरी, शनिवार- नये साल की छुट्टी

9 जनवरी, दूसरा शनिवार

11 जनवरी, सोमवार- मिशनरी दिवस

14 जनवरी, गुरुवार- मकर संक्रांति और पोंगल

23 जनवरी, चौथा शनिवार

26 जनवरी, मंगलवार- गणतंत्र दिवस

फरवरी में इस दिन बंद रहेंगे बैंक

13 फरवरी, दूसरा शनिवार

16 फरवरी, मंगलवार- वसंत पंचमी

27 फरवरी, शनिवार (चौथा) - गुरु रविदास जयंती

मार्च में कब रहेगा बैंक अवकाश

11 मार्च, गुरुवार- महा शिवरात्रि

13 मार्च, दूसरा शनिवार

27 मार्च, चौथा शनिवार

29 मार्च, सोमवार- होली

अप्रैल महीने में कब कब बंद रहेंंगे बैंक

2 अप्रैल, शुक्रवार- गुड फ्राइडे

8 अप्रैल, गुरुवार- बुद्ध पूर्णिमा

10 अप्रैल, दूसरा शनिवार

14 अप्रैल, गुरुवार- बैसाखी और डॉ। अंबेडकर जयंती

21 अप्रैल, बुधवार- राम नवमी

24 अप्रैल, - चौथा शनिवार

25 अप्रैल, रविवार- महावीर जयंती

मई- इस दिन बंद रहेंगे बैंक

1 मई, शनिवार- मई दिवस

8 मई, दूसरा शनिवार

12 मई, बुधवार- ईद-उल-फितर

22 मई, चौथा शनिवार

जून 2021 में कब - कब बंद रहेंगे बैंक

12 जून, दूसरा शनिवार

26 जून, चौथा शनिवार

जुलाई 2021- कब बंद रहेंगे बैंक

10 जुलाई, दूसरा शनिवार

20 जुलाई, मंगलवार- बकरीद / ईद-अल-अधा

24 जुलाई, चौथा शनिवार

अगस्त 2021- कब बंद रहेंगे बैंक

10 अगस्त, मंगलवार- मुहर्रम

14 अगस्त, दूसरा शनिवार

15 अगस्त, रविवार- स्वतंत्रता दिवस

22 अगस्त, रविवार- रक्षा बंधन

28 अगस्त, चौथा शनिवार

30 अगस्त, सोमवार- जन्माष्टमी

सितंबर 2021- कब बंद रहेंगे बैंक

10 सितंबर, शुक्रवार- गणेश चतुर्थी

11 सितंबर, शनिवार- दूसरा शनिवार

25 सितंबर, शनिवार- चौथा शनिवार

अक्टूबर 2021-कब बंद रहेंगे बैंक

2 अक्टूबर, शनिवार- गांधी जयंती

9 अक्टूबर, दूसरा शनिवार

13 अक्टूबर, बुधवार- महा अष्टमी

14 अक्टूबर, गुरुवार- महा नवमी

15 अक्टूबर, शुक्रवार- दशहरा

18 अक्टूबर, सोमवार- ईद-ए-मिलन

23 अक्टूबर, चौथा शनिवार

नवंबर 2021-कब बंद रहेंगे बैंक

4 नवंबर, गुरुवार- दिवाली

6 नवंबर, शनिवार- भाई दूज

13 नवंबर, दूसरा शनिवार

15 नवंबर, सोमवार- दीपावली अवकाश

19 नवंबर, शुक्रवार- गुरु नानक जयंती

27 नवंबर, चौथा शनिवार

दिसंबर 2021- कब बंद रहेंगे बैंक

11 दिसंबर, दूसरा शनिवार

25 दिसंबर, शनिवार (चौथा) - क्रिसमस डे 

टॅग्स :भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारनवंबर 2025 में बैंक आवास ऋण 9 लाख करोड़ रुपये के पार, एसबीआई की उम्मीद-चालू वित्त वर्ष में कुल ऋण वृद्धि 14 प्रतिशत रहेगी

कारोबारBank Holidays next week: 8-14 दिसंबर के बीच 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें यहां पूरी लिस्ट

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

भारत अधिक खबरें

भारतटीएमसी सांसद ने PM मोदी द्वारा बंकिम चंद्र को ‘बाबू’ की जगह ‘दा’ कहने पर जताई आपत्ति, प्रधानमंत्री को भाषण के बीच में रोका, VIDEO

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

भारतमुकदमों की अंबार से दबी बिहार की अदालतें, 36 लाख से अधिक लंबित मुकदमों के कारण समय पर नहीं मिल पा रहा है लोगों को न्याय

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल