अहमदाबाद में इमारत में आग से बैंक एटीएम और कई दुकानें क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: December 6, 2020 13:13 IST2020-12-06T13:13:24+5:302020-12-06T13:13:24+5:30

Bank ATM and many shops damaged in fire in Ahmedabad, no casualties | अहमदाबाद में इमारत में आग से बैंक एटीएम और कई दुकानें क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं

अहमदाबाद में इमारत में आग से बैंक एटीएम और कई दुकानें क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं

अहमदाबाद, छह दिसंबर गुजरात के अहमदाबाद में एक बहुमंजिला इमारत के दो तलों पर रविवार सुबह भीषण आग लग गई जिससे एक बैंक एटीएम और दो दर्जन से अधिक दुकानें जल गईं। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

अतिरिक्त मुख्य दमकल अधिकारी राजेश भट्ट ने कहा कि ऐसा संदेह है कि आग सुबह करीब सात बजे चाय की एक दुकान में लगी और श्याम शिखर कॉम्प्लेक्स के भूतल तथा पहली मंजिल में फैल गई।

बापूनगर इलाके में स्थित इस परिसर में 28 दुकानें हैं। इसके दो तलों पर मोबाइल फोन की तथा अन्य दुकानें हैं। इमारत में कुछ रिहायशी तल भी हैं।

भट्ट ने कहा, ‘‘ इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।’’

अधिकारी ने बताया कि 12 से अधिक दमकल वाहनों को भेजा गया और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

उन्होंने कहा कि एफएसएल विशेषज्ञ आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं, हालांकि शुरुआती तौर पर ऐसा लग रहा है कि आग चाय की दुकान से लगी।

अधिकारी ने बताया कि आग से इमारत में स्थित एक एटीएम जल गया और कई दुकानों के आगे के हिस्से जल गए।

आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bank ATM and many shops damaged in fire in Ahmedabad, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे