शेख हसीना ने अटल जी को श्रद्धांजलि दे कहा- हम अच्छे दोस्त थे और बांग्लादेश के लिए भी दुख का है दिन
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 16, 2018 23:53 IST2018-08-16T22:10:53+5:302018-08-16T23:53:25+5:30
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर देश ही नहीं पूरी दुनिया स्तब्ध है। अटल जी ने आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली।

शेख हसीना ने अटल जी को श्रद्धांजलि दे कहा- हम अच्छे दोस्त थे और बांग्लादेश के लिए भी दुख का है दिन
नई दिल्ली, 16 अगस्त: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर देश ही नहीं पूरी दुनिया स्तब्ध है। अटल जी ने आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनके निधन के साथ देश लेकर विदेश तक में शोक की लहर दौड़ गई है।
अटल जी को श्रद्धांजलि व्यक्ति करते हुए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के समाचार पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन का समाचार सुन कर बेहद दुख हुआ है।
He was our friend&highly respected in Bangladesh. As a token of recognition for his invaluable contribution to our Liberation War in 1971, Bangladesh Govt conferred on him Bangladesh Liberation War Honour. Today is a day of great sadness for all of us in Bangladesh: Bangladesh PM pic.twitter.com/OWAISFofcY
— ANI (@ANI) August 16, 2018
अटल जी भारत के एक एक सच्चे सपूत थे। वे सुशासन में अपनी विलक्षण योगदान के लिए याद किए जायेंगे साथ ही देश की जनता के आम मुद्दों और क्षेत्रीय शांति के लिए काम करने के तौर पर हमेशा याद किए जायेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भारत के लोगों के कल्याण के लिए उनके अथक कार्यों से आने वाली राजनीतिक पीढ़ी जरुर उनसे प्रेरणा लेगी।
On behalf of Govt&people of Bangladesh & on my own behalf, I express our heartfelt sympathy & condolences to Govt & the mourning people of India, and to the members of the bereaved family. We pray for the eternal peace of his soul: Bangladesh PM Sheikh Hasina: Bangladesh PM pic.twitter.com/zla0VuaJmj
— ANI (@ANI) August 16, 2018
बांग्लादेश उनका सम्मान करता है और वे हमारे बहुत अच्छे दोस्त थे। हसीना ने कहा कि 1971 के युद्ध में हमारे मदद के लिए उनका योगदान यादगार रहेगा। आज का दिन बांग्लादेश के लिए भी दुख का दिन है। इस दुख की घड़ी में बांग्लादेश के नागरिकों, यहां की सरकार और खास तौर पर मेरी तरफ से तहे दिल से भारतवासियों और उनके परिवार के लिए गहरी संवेदनाएं हैं। उनकी आत्मा की शांति के लिए हम प्रार्थना करते हैं।