शेख हसीना ने अटल जी को श्रद्धांजलि दे कहा- हम अच्छे दोस्त थे और बांग्लादेश के लिए भी दुख का है दिन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 16, 2018 23:53 IST2018-08-16T22:10:53+5:302018-08-16T23:53:25+5:30

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर देश ही नहीं पूरी दुनिया स्तब्ध है। अटल जी ने आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली।

Bangladeshi PM Sheikh Hasina pays tribute to Atal ji | शेख हसीना ने अटल जी को श्रद्धांजलि दे कहा- हम अच्छे दोस्त थे और बांग्लादेश के लिए भी दुख का है दिन

शेख हसीना ने अटल जी को श्रद्धांजलि दे कहा- हम अच्छे दोस्त थे और बांग्लादेश के लिए भी दुख का है दिन

नई दिल्ली, 16 अगस्त: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर देश ही नहीं पूरी दुनिया स्तब्ध है। अटल जी ने आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनके निधन के साथ देश लेकर विदेश तक में शोक की लहर दौड़ गई है।

अटल जी को श्रद्धांजलि व्यक्ति करते हुए  बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के समाचार पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन का समाचार सुन कर बेहद दुख हुआ है।


अटल जी भारत के एक एक सच्चे सपूत थे। वे सुशासन में अपनी विलक्षण योगदान के लिए याद किए जायेंगे साथ ही देश की जनता के आम मुद्दों और क्षेत्रीय शांति के लिए काम करने के तौर पर हमेशा याद किए जायेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भारत के लोगों के कल्याण के लिए उनके अथक कार्यों से आने वाली राजनीतिक पीढ़ी जरुर उनसे प्रेरणा लेगी।


बांग्लादेश उनका सम्मान करता है और वे हमारे बहुत अच्छे दोस्त थे। हसीना ने कहा कि 1971 के युद्ध में हमारे मदद के लिए उनका योगदान यादगार रहेगा। आज का दिन बांग्लादेश के लिए भी दुख का दिन है। इस दुख की घड़ी में बांग्लादेश के नागरिकों, यहां की सरकार और खास तौर पर मेरी तरफ से तहे दिल से भारतवासियों और उनके परिवार के लिए गहरी संवेदनाएं हैं। उनकी आत्मा की शांति के लिए हम प्रार्थना करते हैं। 

Web Title: Bangladeshi PM Sheikh Hasina pays tribute to Atal ji

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे